लाइव न्यूज़ :

सफलता की गजब कहानी! बड़े भाई की 11 तो छोटे भाई की 6 बार लगी सरकारी नौकरी, आखिर कैसे, जानिए

By विनीत कुमार | Updated: October 27, 2020 15:31 IST

राजस्थान के दो भाई की सफलता की ये कहानी है। दोनों भाइयों ने सरकारी भर्तियों के मामले में सफलता के कई झंडे गाड़े हैं। ये दोनों भाई राजस्थान के सीकर जिले के रहने वाले हैं।

Open in App
ठळक मुद्देराजस्थान के सीकर के रहने वाले दो भाइयों ने सरकारी नौकरी हासिल करने के मामले में गाड़े सफलता के कई झंडेपिता ऑटो चलाते हैं और खेतीबाड़ी का काम करते हैं, मां हैं हाउस-वाइफ, अपनी मेहनत के बल पर भाइयों ने हासिल की है सफलता

सरकारी नौकरी हासिल करने की चाहत कई लोगों की होती है। हालांकि, इसे पाना इतना आसान भी नहीं होता। सीमित अवसर होते हैं और इसे पाने की कोशिश में देश भर से हजारों-लाखों लोग लगे रहते हैं।

ऐसे में महज एक सरकारी नौकरी भी पाना बेहद मुश्किल काम है। कई लोग एक नौकरी पाने के बाद संतुष्ट हो जाते हैं और ये नहीं छूटे, इस डर से आगे की कोशिश नहीं करते। वैसे आप क्या कहेंगे अगर हम ये बताएं कि दो ऐसे भाई हैं जिनके पास सरकारी नौकरियों की लाइन लग जाती है।

राजस्थान के सीकर के रहने वाले हैं ये भाई

ये दो भाई राजस्थान के सीकर जिले के रहने वाले हैं। इन भाइयों ने अपनी मेहनत के दम पर एक नहीं बल्कि कई-कई बार सरकारी नौकरी के लिए चयनित हुए। बड़ा भाई 11 बार और छोटा भाई 6 बार विभिन्न विभागों के लिए चयनित हो चुका है।

वन इंडिया डॉट कॉम की एक रिपोर्ट के अनुसार ये दोनों भाई राजस्थान के सीकर जिले के गांव किरडोली के रहने वाले हैं। इनके पिता का नाम मोतीलाल तानाण हैं और वे 8वीं पास हैं। काफी लंबे समय से वे परिवार के पोषण के लिए ऑटो चलाते हैं और खेतीबाड़ी करते हैं। मां कमला देवी भी पढ़ी नहीं हैं और घर का कामकाज संभालती हैं पर इनके होनहार बेटों ने बहुत हद तक इनकी मुश्किलों को कम कर दिया है।   

राकेश कुमार और महेंद्र कुमार तानाण ने किए कई कमाल

बड़े भाई राकेश की उम्र 29 साल है। वे फिलहाल सीकर जिले के गांव रसीदपुरा में सरकारी स्कूल में द्वितीय श्रेणी शिक्षक के रूप में कार्यरत हैं। इनकी शादी हो चुकी है और पत्नी भी टीचर हैं। राकेश कुमार ने 11 भर्तियों में क्वालीफाई किया है। ये हैं...

1. साल 2010 में एसएससी एमटीएस में सेलेक्शन2. साल 2011 में एसएससी आर्मी की परीक्षा पास की3. साल 2011 में ही टेट और सीटेट की परीक्षा में सफलता4. इसी साल एसएससी स्टेनोग्राफर की परीक्षा में सफलता5. इसी साल एसएससी की एक और परीक्षा6. 2012 में थर्ड ग्रेड शिक्षक भर्ती परीक्षा पास की7. 2013 में फिर थर्ड ग्रेड भर्ती परीक्षा दी8. इसी साल सेकेंड ग्रेड शिक्षक भर्ती परीक्षा में पास हुए, सीकर में ज्वाइन किया9. 2015 में प्रथम श्रेणी व्याख्याता भर्ती पास कर बांसवाड़ा में पोस्टिंग लेकिन ज्वाइन नहीं किया।10. 2018 में प्रथम श्रणी व्याख्याता परीक्षा राजनीति विज्ञान में उतीर्ष11. इसी साल प्रथम श्रेणी व्याख्याता परीक्षा अंग्रजी विषय में पास की।

छोटे भाई महेंद्र कुमार तानाण ने भी 6 भर्तियां क्लियर की हैं। इसमें 2013 में एलडीसी की परीक्षा और फिर 2015 में वे रेलवे स्टेशन मास्टर बने। इसके बाद 2016 में उन्होंने पटवारी की परीक्षा पास की। यही नहीं, 2016 में रेलवे में एनडीपीसी की परीक्षा भी उन्होंने पास की। साल 2017 में ग्राम सेवक बने और अभी इसी पद पर कार्यरत हैं। साथ ही उन्होंने 2018 में द्वितीय श्रेणी शिक्षक भर्ती परीक्षा में भी सफलता हासिल की।

दोनों भाइयों की सफलता की कहानी के पीछे उनकी कड़ी मेहनत है। शुरू से ही दोनों भाइयों में पढ़ने की रूचि रही है। दोनों कॉलेज के बाद भी कई घंटों तक कमरा बंद कर के पढ़ते रहते थे। खास बात ये भी है कि इतनी सरकारी भर्तियों में सफलता हासिल करने वाले इन भाइयों ने कभी कोई कोचिंग नहीं ली। वे खुद ही पढ़ते थे और हर टॉपिक के नोट्स तैयार करते रहते थे। इससे इन्हें बाद में दोबारा पढ़ने और रिवीजन में आसानी होती थी।

ये भी बड़ी दिलचस्प बात है कि दोनों भाई आज सोशल मीडिया से काफी दूर हैं। वे इनका इस्तेमाल नहीं करते। बड़े भाई राकेश ने फेसबुक का इस्तेमाल आखिरी बार 2013 में किया था। दोनों भाई अब आरएएस और आईएएस की तैयारी में जुटे हैं।

टॅग्स :राजस्थानसरकारी नौकरी
Open in App

संबंधित खबरें

क्रिकेटटीम इंडिया से बाहर, 10 चौका, 8 छक्का, 50 गेंद और नाबाद 113 रन?, त्रिपुरा बॉलर पर टूटे इशान किशन

भारतमेहमान पंछियों के लिए ­झील बनी कब्रगाह

क्राइम अलर्टराजस्थान में सरकारी परियोजनाओं की पारदर्शिता सुनिश्चित करने हेतु EY अधिकारियों पर लगाए गए आरोपों की जांच की मांग

कारोबारट्रैक्टर छोड़ बैल से करिए खेती?, हर साल 30000 रुपये सहायता, बीजेपी सरकार ने की घोषणा

बॉलीवुड चुस्कीअमेरिका के उद्योगपति राजू रामलिंगा मंटेना की बेटी नेत्रा की शादी, राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बेटे डोनाल्ड ट्रंप जूनियर, ऋतिक रोशन, शाहिद कपूर, रणबीर कपूर शामिल, 600 मेहमान को न्योता

भारत अधिक खबरें

भारतIndiGo Crisis: लगातार फ्लाइट्स कैंसिल कर रहा इंडिगो, फिर कैसे बुक हो रहे टिकट, जानें

भारतIndigo Crisis: इंडिगो की उड़ानें रद्द होने के बीच रेलवे का बड़ा फैसला, यात्रियों के लिए 37 ट्रेनों में 116 कोच जोड़े गए

भारतPutin Visit India: भारत का दौरा पूरा कर रूस लौटे पुतिन, जानें दो दिवसीय दौरे में क्या कुछ रहा खास

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतIndiGo Crisis: सरकार ने हाई-लेवल जांच के आदेश दिए, DGCA के FDTL ऑर्डर तुरंत प्रभाव से रोके गए