राजस्थान: कार और जीप की भिडंत में तीन लोगों की मौत, तीन अन्य घायल
By भाषा | Updated: May 9, 2021 22:39 IST2021-05-09T22:39:18+5:302021-05-09T22:39:18+5:30

राजस्थान: कार और जीप की भिडंत में तीन लोगों की मौत, तीन अन्य घायल
जयपुर, नौ मई राजस्थान के श्रीगंगानगर जिले के लालगढ जाटान पुलिस थाना क्षेत्र में रविवार शाम कार और जीप की भिडंत में तीन लोगों की मौत हो गई जबकि तीन अन्य घायल हो गये।
पुलिस ने बताया कि सूरतगढ़-श्रीगंगानगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर गणेशगढ़ गांव के पास ऑल्टो कार और कैंपर की आमने-सामने हुई भिडंत में कार में सवार सरस्वती देवी (60), उसके भाई गौतम कुमार (54) और आठ वर्षीय बालक तन्मय उर्फ कृष्णा की मौत हो गई। जबकि तीन अन्य लोग घायल हो गये।
उन्होंने बताया कि घायलों को उपचार के लिये राजकीय चिकित्सालय में भर्ती करवाया गया है। शवों को पोस्टमार्टम के लिये मोर्चरी में रखवाया गया है।
उन्होंने बताया कि सभी मृतक और घायल कार सवार थे। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।