कोटा (राजस्थान), 20 सितंबर सूचना के अधिकार के लिए काम करने वाले कार्यकर्ता राय सिंह गुर्जर के परिवार ने दावा किया है कि पिछले पांच साल में गुर्जर ने जिन लोगों के भ्रष्टाचार के मामलों को उजागर किया उन्होंने ही उनकी हत्या करवा दी। गुर्जर की पिछले सप्ताह एक सड़क दुर्घटना में मौत हो गई थी।
गुर्जर के परिजनों की शिकायत के आधार पर पुलिस ने चार से पांच लोगों के विरुद्ध हत्या का मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।
पुलिस ने कहा है कि यह दुर्घटना का मामला प्रतीत होता है और पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की असली वजह पता चल पायेगी।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।