695 नए कोरोना संक्रमितों के साथ राजस्थान में आंकड़ा 67 हजार के पार

By धीरेंद्र जैन | Updated: August 21, 2020 20:46 IST2020-08-21T20:46:47+5:302020-08-21T20:46:47+5:30

 प्रदेश में कोरोना संक्रमण के सर्वाधिक 9944 (इनमें 47 ईरान से आए) मामले मुख्यमंत्री के गृहनगर जोधपुर में हैं।

Rajasthan surpasses 67,000 with 695 new corona infected | 695 नए कोरोना संक्रमितों के साथ राजस्थान में आंकड़ा 67 हजार के पार

लोकमत फाइल फोटो

Highlightsअब तक कुल 20 लाख 33 हजार से अधिक सैंपलों की जांच की जा चुकी है बीते 24 घंटों में 5 लोगों की मौत के साथ मृतकों की संख्या प्रदेश में बढ़कर अब 926 हो गई है

राजस्थान में जुलाई माह में शुरु हुआ 1000 से अधिक नये कोरोना पाॅजीटिव मिलने का सिलसिला लगातर जारी है। वहीं आज चिकित्सा विभाग द्वारा जारी किये गये आंकड़ों के अनुसार प्रदेष में मिले 695 नये कोरोना पाॅजीटिव के साथ प्रदेश का आंकड़ा बढ़कर 67134 हो गया है। आज सामने आए मामलों में सर्वाधिक 173 मामले सीकर में सामने आए।

वहीं, बाड़मेर में 96, नागौर में 87, जोधपुर में 75, झालावाड़ में 73, झुंझुनूं में 65, पाली में 56, जयपुर में 51, राजसमंद में 19 लोग कोरोना संक्रमित मिले हैं। वहीं, बीते 24 घंटों में 5 लोगों की मौत के साथ मृतकों की संख्या प्रदेश में बढ़कर अब 926 हो गई है। शुक्रवार को भी प्रदेष में रिकाॅर्ड 1330 नये कोरोना मरीज मिले थे।

उल्लेखनीय है कि राजस्थान में कोरोना महामारी की शुरुआत से अब तक कुल 20 लाख 33 हजार से अधिक सैंपलों की जांच की जा चुकी है और इनकी रिपोर्ट के आधार पर अब तक कुल 67134 लोग कोरोना पॉजीटिव मिले हैं।

वहीं, इन संक्रमितों में से कुल 51427 लोग इस महामारी को मात देकर पुनः स्वस्थ हो चुके हैं। वहीं 926 मरीजों की कोरोना के चलते मौत भी प्रदेश में हो चुकी है। ऐसे में अब राजस्थान में कुल 14781 मरीज ऐसे शेष रहे हैं, जिनका उपचार जारी है। प्रदेश में कोरोना संक्रमण के सर्वाधिक 9944 (इनमें 47 ईरान से आए) मामले मुख्यमंत्री के गृहनगर जोधपुर में हैं।

वहीं प्रदेष की राजधानी जयपुर में 8217 (2 इटली के नागरिक), अलवर में 6442, कोटा में 3875, पाली में 3559, बीकानेर में 3480, अजमेर में 3353, भरतपुर में 3341, सीकर में 2275, नागौर में 2157, बाड़मेर में 2086, उदयपुर में 2070, धौलपुर में 2006, भीलवाड़ा में 1618, जालौर में 1310, झालावाड़ में 1099, सिरोही में 1069, राजसमंद में 989 और झुंझुनूं में 903 लोग अब तक कोरोना पाॅजीटिव मिल चुके हैं।

वहीं, डूंगरपुर में 835, चूरू में 774 चित्तौड़गढ़ में 704, टोंक में 514, श्रीगंगानगर में 505, करौली में 492, बूंदी में 439, दौसा में 436, सवाई माधोपुर में 391, बांसवाड़ा में 387, बारां में 386, जैसलमेर में 315 (इनमें 14 ईरान से आए), प्रतापगढ़ में 327, हनुमानगढ़ में 308, कोरोना मरीज अब तक मिल चुके हैं।

वहीं, बीएसएफ के 85 जवानों के साथ ही अन्य राज्यांे से राजस्थान आए 189 लोग भी कोरोना पॉजिटिव मिल चुकेे हैं।राजस्थान में कोरोना से अब तक 926 मरीजों की जान जा चुकी है। इनमें जयपुर में सर्वाधिक 243 मरीजों की मौत हुई।

जबकि, जोधपुर में 87, बीकानेर में 63, अजमेर में 62, भरतपुर में 61, कोटा में 57, नागौर में 38, पाली में 34, अलवर में 23, उदयपुर में 19, धौलपुर में 18, बाड़मेर में 15, सीकर में 13, बारां-सवाई माधोपुर में 12-12, राजसमंद और सिरोही में 11-11, भीलवाड़ा में 10, टोंक में 8, श्रीगंगानगर, डूंगरपुर, जालौर और करौली में 7-7, झुंझुनूं और चित्तौड़गढ़ में 6-6, बांसवाड़ा, प्रतापगढ़ और दौसा में 4-4, चूरू में 2, बूंदी और हनुमानगढ़ में 1-1 की मौत हो चुकी है। वहीं, दूसरे राज्यों के 38 मरीजों की भी मौत हुई है।

Web Title: Rajasthan surpasses 67,000 with 695 new corona infected

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे