जयपुर, 14 जून राजस्थान राज्य आपदा मोचन बल (एसडीआरएफ) के कमांडेंट पंकज चौधरी ने सोमवार को मानसून से पहले बल की तैयारियों की समीक्षा की और अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये।
चौधरी ने जयपुर के गडोटा क्षेत्र में स्थित बलाटलिन मुख्यालय का दौरा किया और अधिकारियों एवं अन्य कर्मचारियों के साथ बैठक की।
चौधरी ने बताया कि बैठक में सोमवार को एसडीआरएफ की तैयारियों सहित मानसून सीजन के दौरान बाढ़ राहत की समीक्षा की गई। कार्मिको की क्षमता बढ़ाने के लिये वर्तमान में चल रहे तैराकी अभ्यास पर जोर दिया गया।
बैठक में एसडीआरएफ के पास उपलब्ध बाढ़ बचाव एवं राहत उपकरणों के संचालन एवं रखरखाव की विस्तृत जानकारी दी गई।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।