राजस्थान: कबाड़ी के पास से मिले 2000 आधार कार्ड, पुलिस कर रही है मामले की जांच

By भाषा | Published: June 14, 2018 06:11 PM2018-06-14T18:11:45+5:302018-06-14T18:18:17+5:30

जयपुर के जालूपुरा थाना क्षेत्र में आज कबाड़ी की एक दुकान से लगभग 2000 आधार कार्ड मिले है।

Rajasthan: police seized 2000 Aadhaar Cards from Kabadiwala in Jaipur | राजस्थान: कबाड़ी के पास से मिले 2000 आधार कार्ड, पुलिस कर रही है मामले की जांच

राजस्थान: कबाड़ी के पास से मिले 2000 आधार कार्ड, पुलिस कर रही है मामले की जांच

जयपुर, 14 जून। जयपुर के जालूपुरा थाना क्षेत्र में आज कबाड़ी की एक दुकान से लगभग 2000 आधार कार्ड मिले है। पुलिस ने बताया कि किसी व्यक्ति ने कबाड़ी को पुराने अखबार बेचे थे और अखबारों के ढेर में एक बोरे में लगभग 2000 आधार कार्ड पाये गये है।

थानाधिकारी लिखमाराम ने बताया कि बोरा आधार कार्ड पोस्ट के जरिये बांटने वाला पार्सल प्रतीत होता है। आधार कार्ड को स्थानीय क्षेत्र में वितरित किया जाना था, लेकिन इसकी जांच की जा रही है कि आधारकार्ड का बोरा सामान्य पोस्ट आफिस कार्यालय से कबाड़ी के पास कैसे पहुंचा।

कबाड़ का काम करने वाले इमरान को जब आधार कार्ड का बोरा मिला तो उन्होंने इस बारे में स्थानीय लोगों और जयपुर नगर निगम के पार्षद इकरामुद्दीन को बताया। उन्होंने बताया कि इस बारे में पुलिस और सूचना प्रौद्योगिकी विभाग के अधिकारियों को सूचित कर दिया गया है।

पुलिस ने बताया कि आधार कार्ड के बारे में पोस्टल विभाग के अधिकारियों को सूचित कर दिया गया है और इस बात की जांच की जा रही है की इतनी बडी संख्या में आधार कार्ड किस तरह कबाड़ में पाये गये।

Web Title: Rajasthan: police seized 2000 Aadhaar Cards from Kabadiwala in Jaipur

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे