राजस्थान : एंटीजन टेस्ट में 3.27 प्रतिशत ही संक्रमित पाए गए

By भाषा | Updated: May 28, 2021 14:16 IST2021-05-28T14:16:01+5:302021-05-28T14:16:01+5:30

Rajasthan: Only 3.27 percent were found infected in antigen test | राजस्थान : एंटीजन टेस्ट में 3.27 प्रतिशत ही संक्रमित पाए गए

राजस्थान : एंटीजन टेस्ट में 3.27 प्रतिशत ही संक्रमित पाए गए

जयपुर, 28 मई राजस्थान में कोरोना वायरस महामारी की रोकथाम और उपचार के प्रयासों के तहत 17 मई से शुरू किए गए एंटीजन टेस्ट के तहत अब तक 22,253 लोगों की जांच की गई, जिनमें 728 व्यक्ति संक्रमित पाए गए जो कुल जांच का 3.27 प्रतिशत है।

चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ रघु शर्मा ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

मंत्री ने बताया कि चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग सभी जिलों के प्रत्येक खंड में ग्राम पंचायत स्तर पर मोबाइल मेडिकल यूनिट, मोबाइल मेडिकल वैन या बेस एम्बुलेंस भिजवाकर एंटीजन के माध्यम से जांच करवा रहा है। प्रत्येक जिले में प्रतिदिन औसतन 1000 हजार एंटीजन टेस्ट किए जा रहे हैं।

उन्होंने बताया कि ग्राम स्तर पर खांसी, बुखार के लक्षण वाले मरीजों की पहचान की जा रही है। इन मरीजों को पृथक-वास में भेजकर एंटीजन के जरिये उनकी जांच की जा रही है। एंटीजन टेस्ट में संक्रमित नहीं पाए जाने पर संबंधित मरीजों की आरटी-पीसीआर से जांच करने और अस्पताल भिजवाकर उपचार कराने के निर्देश दिए गए हैं।

चिकित्सा मंत्री ने बताया कि अब तक नागौर जिले में 2407, भीलवाड़ा में 1951, बाड़मेर में 1522, सीकर में 1195, पाली में 1180, जयपुर में 1834, चूरु में 1340 व अजमेर जिले में 1088 एंटीजन टेस्ट हुए हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Rajasthan: Only 3.27 percent were found infected in antigen test

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे