Mandawa By Election Result 2019 Update: मंडावा सीट से कांग्रेस की रीटा चौधरी जीतीं, बीजेपी की करारी हार
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: October 24, 2019 15:55 IST2019-10-24T15:55:09+5:302019-10-24T15:55:09+5:30
Rajasthan Mandawa By Election Result 2019 declared: दिसंबर में हुए विधानसभा चुनाव में यह सीट भाजपा के नरेंद्र कुमार ने जीती थी जो बाद में नागौर से सांसद चुने गए और यह सीट खाली हो गयी। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ने रीटा चौधरी को उपचुनाव में जीत दर्ज करने पर बधाई दी है।

Rajasthan Mandawa By Election Result 2019 declared congress bjp
कांग्रेस ने राजस्थान में हुए विधानसभा उपचुनाव में मंडावा (झुंझुनू) सीट जीत ली है। गुरुवार को घोषित परिणाम में कांग्रेस की रीटा चौधरी ने भाजपा की सुशीला सींगड़ा को 33,704 मतों से हराया।
दिसंबर में हुए विधानसभा चुनाव में यह सीट भाजपा के नरेंद्र कुमार ने जीती थी जो बाद में नागौर से सांसद चुने गए और यह सीट खाली हो गयी। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ने रीटा चौधरी को उपचुनाव में जीत दर्ज करने पर बधाई दी है।
राज्य की मंडावा (झुन्झुनूं) तथा खींवसर (नागौर) विधानसभा क्षेत्र के लिए गत सोमवार को मतदान हुआ था। मंडावा में 9 और खींवसर में 3 उम्मीदवार मैदान में हैं। कांग्रेस ने मंडावा में रीटा चौधरी को तथा खींवसर में पूर्व मंत्री हरेन्द्र मिर्धा को चुनाव मैदान में उतारा है। वहीं भाजपा ने मंडावा में सुशीला सिगड़ा को टिकट दिया है। भाजपा ने खींवसर विधानसभा सीट गठबंधन के तहत हनुमान बेनीवाल की राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के लिये छोडी है। यहां बेनीवाल के छोटे भाई नारायण बेनीवाल चुनाव मैदान में है।
मालूम हो कि मंडावा में 69.62 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया था। 2018 के विधानसभा चुनाव में मंडावा में 73.57 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया था।मंडावा सीट के लिए कुल 2,27,414 मतदाता हैं और जहां 259 मतदान केन्द्र बनाए गए थे।