राजस्थान में मंडलगढ़ विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में कांग्रेस के विवेक धाकड़ ने शानदार जीत करते हुए बीजेपी को करारी शिकस्त दी है। उन्होंने करीब 12,976 वोटों से जीत दर्ज की है। इससे पहले खबर आई थी मंडलगढ़ विधानसभा से कांग्रेस 11, 136 वोटों से आगे चल रही है, लेकिन कुछ देर बाद ही मतदान की गिनती पूरी हुई कांग्रेस उम्मीदवार ने बीजेपी उम्मीदवार को 12 हजार 976 वोटों से शिकस्त दी।
इसके अलावा दो लोकसभा सीटों अजमेर और अलवर में हो रहे उपचुनाव में कांग्रेस काफी आगे चल रही है। ताजा खबर के मुताबिक अजमेर लोकसभा सीट पर कांग्रेस, बीजेपी से 20,800 वोटों से और अलवर लोकसभा सीट पर 43,728 वोटों से आगे चल रही है।