Rajasthan ki Taja khabar: जोधपुर में भीषण सड़क हादसा, ट्रक और जीप की टक्कर में 11 लोगों की मौत, 3 घायल
By पल्लवी कुमारी | Updated: March 14, 2020 10:44 IST2020-03-14T10:44:08+5:302020-03-14T10:44:08+5:30

तस्वीर स्त्रोत- ANI ट्विटर हैंडल
जोधपुर: राजस्थान के जोधपुर जिले में एक बड़ा सड़क हादसा हो गया है। हादसे में 11 लोगों की मोत हो गई है और तीन लोग घायल हैं।हादसा जोधपुर के बालोतरा-फलोदी हाईवे पर ट्रेलर ट्रक और जीप की टक्कर में हुई। घायलों को अस्पाताल ले जाया जा रहा है। खबर में अधिक जानाकारी के लिए इंतजार है। घायलों की संख्या में और इजाफा हो सकता है। मौके पर पहुंचकर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। मरने वालों में 4 पुरुष 6 महिलाएं और 1 बच्चा शामिल है।
राजस्थान: जोधपुर जिले के बालोतरा-फलोदी हाईवे पर ट्रेलर ट्रक और जीप की टक्कर में 11 लोगों की मौत, 3 घायल। pic.twitter.com/WlDv1Uzd8a
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 14, 2020
मौके पर पहुंची पुलिस ने क्रेन से दोनों वाहनों में फंसे मृतकों और घायलों को बाहर निकाला। घायलों को फौरन स्थानीय अस्पताल भेजा गया है। मौके पर रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। हादसे के शिकार हुए लोगों ने एक नवविवाहित जोड़ा भी बताया जा रहा है। अभी तक मृतकों और घायलों की शिनाख्त नहीं हो पाई है।