राजस्थानः पत्नी और बेटे-बेटी सहित आत्मदाह, चारों की मौत, सुसाइड नोट में लिखा-एक व्यवसायी जिम्मेदार

By धीरेंद्र जैन | Updated: October 19, 2020 13:43 IST2020-10-19T13:43:58+5:302020-10-19T13:43:58+5:30

पुलिस अधिकारियों ने आशंका जताई कि पहले धर्मपाल ने अपनी पत्नी व बच्चों को कुछ खिलाकर बेहोश किया, बाद में उन पर तेल छिड़ककर आग लगा दी। फिर, खुद पर भी तेल छिड़ककर आग लगा ली।

Rajasthan jaipur crime case Self-immolation wife son-daughter death written suicide note A businessman responsible | राजस्थानः पत्नी और बेटे-बेटी सहित आत्मदाह, चारों की मौत, सुसाइड नोट में लिखा-एक व्यवसायी जिम्मेदार

एसएसपी स्वर्णदीप सिंह, एसपी सेवा सिंह मल्ली, डीएसपी सतिंदर सिंह विर्क व अन्य पुलिस अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर जांच-पड़ताल शुरू की। 

Highlightsमृतकों की पहचान सीकर के डूकिया गांव निवासी धर्मपाल, उसकी पत्नी सीमा और उसके बेटे-बेटी के रूप में हुई है। सुसाइड नोट में धर्मपाल ने इस घटना के लिए बठिंडा के एक व्यवसायी को जिम्मेदार ठहराया।सवेरे गांव के कुछ लोगों ने धर्मपाल के घर से धुआं उठता देखा। दरवाजा बंद था। इसी दौरान धर्मपाल का रिश्तेदार वहां आया।

जयपुरः राजस्थान के सीकर जिला निवासी एक व्यक्ति ने पंजाब के फरीदकोट में पत्नी और बेटे-बेटी सहित आत्मदाह किये जाने का मामला सामने आया है।

पुलिस ने चारों के शव बरामद कर लिये। मृतकों की पहचान सीकर के डूकिया गांव निवासी धर्मपाल, उसकी पत्नी सीमा और उसके बेटे-बेटी के रूप में हुई है। पुलिस अधिकारियों ने आशंका जताई कि पहले धर्मपाल ने अपनी पत्नी व बच्चों को कुछ खिलाकर बेहोश किया, बाद में उन पर तेल छिड़ककर आग लगा दी। फिर, खुद पर भी तेल छिड़ककर आग लगा ली।

सुसाइड नोट में धर्मपाल ने इस घटना के लिए बठिंडा के एक व्यवसायी को जिम्मेदार ठहराया। कलेर गांव की सरपंच कुलदीप कौर के अनुसार, सवेरे गांव के कुछ लोगों ने धर्मपाल के घर से धुआं उठता देखा। दरवाजा बंद था। इसी दौरान धर्मपाल का रिश्तेदार वहां आया।

उसने बताया कि सवा चार बजे धर्मपाल ने उसे आत्महत्या करने का संदेश भेजा था। इसके बाद दीवार फांदकर कुछ युवक घर के अंदर कूदे और दरवाजा खोला। कमरे में घुसने पर बिस्तर धर्मपाल के पुत्र-पुत्री के झुलसे हुए शव पड़े थे। जबकि मीना का शव जमीन पर गिरा हुआ था।  

बेड के पास बिछी चारपाई पर धर्मपाल का जला हुआ शव था।पास ही एक बाल्टी में करीब आधा डीजल बाल्टी में रखा था। रसोई गैस सिलेंडर की पाइप खुली हुई थी। लोगों ने ऐसा मंजर देख पुलिस को सूचित किया। एसएसपी स्वर्णदीप सिंह, एसपी सेवा सिंह मल्ली, डीएसपी सतिंदर सिंह विर्क व अन्य पुलिस अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर जांच-पड़ताल शुरू की। 

सवा लाख की रिश्वत लेने वाले पीडब्ल्यूडी के एक्सईएन व रिटायर्ड एईएन गिरफ्तार

राजस्थान की राजधानी जयपुर में एसीबी की टीम ने पीडब्ल्य (लोक निर्माण विभाग)  के एक्सईएन और एक रिटायर्ड एईएन को 1.26 लाख की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है।रिश्वत की राशि एक ठेकेदार से पुलिस हाउसिंग कार्पोरेशन में करवाए काम के बिल पास करवाने की एवज में मांगी गई थी। रिश्वतखोर अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई से विभाग में हड़कंप मच गया।

एएसपी चंचच मिश्रा ने बताया कि रिश्वत लेते हुए पकडे गए आरोपी अशोक कुमार शर्मा पीडब्ल्यूडी में एक्सईएन हैं ओर अभी पुलिस मुख्यालय के अधिनी पुलिस हाउसिंग कार्पोरेशन में डेपुटेशनपर कार्यरत है। जबकि दूसरा आरोपी गिर्राज सिंह चाहर विभाग से रिटायर्ड एईएन है और पुलिस हाउसिंग में संविदा पर कार्यरत है।

एसीबी को शिकायत मिली कि  पुलिस हाउसिंग कार्पोरेशन में करवाए गई निर्माण के बल पास रकने की एवज में एक्सईएन अशोक कुमार शर्मा ने रिश्वत की मोटी रकम की मांग की है, जो गिर्राज सिंह के जरिये मांगी गई थी। पुलिस ने शिकायत की जांच की को सही पाए जाने पर ट्रेप रचा। योजना के अनुसार परिवादी शिकायत की राशि के साथ झोटवाडा एक मकान में पहुंचा और आरोपियों को रिश्वत देते वक्त एसीबी की टीम ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर 1.26 लाख की राशि बरामद कर ली। 

Web Title: Rajasthan jaipur crime case Self-immolation wife son-daughter death written suicide note A businessman responsible

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे