जयपुरः राजस्थान में कॉलेज छात्रों के पाठ्यक्रम में कोरोना से संबंधित अध्याय शामिल होगा। जिसमें इस महामारी के लक्षण एवं फैलने के साथ ही कोरोना से बचाव से जुड़ी बातें छात्रों को समझाई जाएगी।
प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री भंवरसिंह भाटी ने इस संबंध में जानकारी देते हुए कहा कि कोरोना के संबंध में जागरूकता अभियान चलाया गया। जागरूकता ही इसका बचाव है। इसलिए कॉलेजों में कोर्स के साथ छात्रों को कोरोना के बारे में पूरी जानकारी दी जाएगी।
राजस्थान में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। 99 नए कोरोना पाॅजीटिव मामलों के राजस्थान में कोरोना मामलों की संख्या 20 हजार (20263) के पार हो गई। आज सामने आए मामलों में सर्वाधिक 27 मामले भरतपुर में आए हैं।
वहीं, जयपुर में 24, अलवर में 12, कोटा में 9, झुंझुनू में 8, दौसा में 5, उदयपुर में 4, सवाई माधोपुर और राजसमंद में 3-3, अजमेर, भीलवाड़ा, नागौर और पाली में 1-1 व्यक्ति कोरोना संक्रमित मिला वहीं, राज्य में कोरोना के चलते हुई तीन मरीजों की मौत के बाद मौतों की कुल संख्या 459 हो गई है।
रविवार को कोरोना के 632 नए मामले सामने आए
उल्लेखनीय है कि रविवार को कोरोना के 632 नए मामले सामने आए। इनमें प्रतापगढ़ में 65, जोधपुर और बीकानेर में 57-57, जयपुर और अलवर में 47-47, पाली में 46, जालौर में 41, राजसमंद में 37, भरतपुर में 34, अजमेर में 31, नगौर में 30, धौलपुर में 28, सिरोही में 27, झुंझुनू में 15, सीकर में 12, उदयपुर में 10, कोटा में 8, बाड़मेर और दौसा में 7-7, चूरू में 5, बारां में 4, भीलवाड़ा, झालावाड़ और टोंक में 3-3,करौली और हनुमानगढ़ में 2-2 और डूंगरपुर में 1 व्यक्ति कोरोना संक्रमित मिला। वहीं अन्य राज्यों से आए 3 लोग भी कोरोना संक्रमित मिले। राजस्थान में रविवार को 9 लोगों की मौत भी हो गई।
प्रदेश में संक्रमण के सर्वाधिक 3552 (2 इटली के नागरिक) मामले राजधानी जयपुर के हैं
प्रदेश में संक्रमण के सर्वाधिक 3552 (2 इटली के नागरिक) मामले राजधानी जयपुर के हैं। वहीं, जोधपुर में 3005 (इनमें 47 ईरान से आए), भरतपुर में 1796, पाली में 1215, उदयपुर में 786, धौलपुर में 768, कोटा में 745, नागौर में 727, अलवर में 715, सीकर में 625, अजमेर में 600, सिरोही में 581, बीकानेर में 492, डूंगरपुर में 462, बाड़मेर में 442 झुंझुनूं में 409, जालौर में 392, झालावाड़ में 378, चूरू में 336, भीलवाड़ा में 269, चित्तौड़गढ़ में 211 और टोंक में 207 कोरोना के मरीज सामने आ चुके हैं। वहीं दौसा में 182, प्रतापगढ़ में 139, जैसलमेर में 129 (इनमें 14 ईरान से आए), सवाई माधोपुर में 112, करौली में 110, बांसवाड़ा में 99, हनुमानगढ़ में 83, बारां में 71, श्रीगंगानगर में 60 और बूंदी में 15 लोग कोरोना पाॅजीटिव मिल चुके हैं। वहीं दूसरे राज्यों से राजस्थान में आए 134 लोग पॉजिटिव मिले।