राजस्थान : भ्रष्टाचार मामले में गिरफ्तार आईपीएस अधिकारी निलंबित

By भाषा | Updated: February 5, 2021 22:25 IST2021-02-05T22:25:39+5:302021-02-05T22:25:39+5:30

Rajasthan: IPS officer arrested in corruption case suspended | राजस्थान : भ्रष्टाचार मामले में गिरफ्तार आईपीएस अधिकारी निलंबित

राजस्थान : भ्रष्टाचार मामले में गिरफ्तार आईपीएस अधिकारी निलंबित

जयपुर, पांच फरवरी राजस्थान सरकार ने भ्रष्टाचार मामले में गिरफ्तार भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के अधिकारी मनीष अग्रवाल को शुक्रवार को निलंबित कर दिया।

भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने अग्रवाल को मंगलवार को रिश्वत के एक मामले में गिरफ्तार किया था।

कार्मिक विभाग की ओर से जारी आदेश के अनुसार ब्यूरो ने भ्रष्टाचार के मामले में प्रथम दृष्टया लिप्त पाए जाने पर अग्रवाल को गिरफ्तार किया और वह 48 घंटे से ज्यादा समय तक पुलिस अभिरक्षा में रहे जिसको देखते हुए अधिकारी को निलंबित किया गया है।

अग्रवाल पर आरोप है कि दौसा के पुलिस अधीक्षक के पद रहते हुए उन्होंने एक राजमार्ग निर्माण कंपनी से दलाल के जरिये 38 लाख रूपये मांगे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Rajasthan: IPS officer arrested in corruption case suspended

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे