राजस्थान: जिला परिषद, पंचायत समिति के चौथे चरण के चुनाव में 63.83 प्रतिशत मतदान हुआ
By भाषा | Updated: December 5, 2020 20:55 IST2020-12-05T20:55:55+5:302020-12-05T20:55:55+5:30

राजस्थान: जिला परिषद, पंचायत समिति के चौथे चरण के चुनाव में 63.83 प्रतिशत मतदान हुआ
जयपुर, पांच दिसंबर राजस्थान के 21 जिलों में जिला परिषद एवं पंचायत समिति सदस्यों के लिए शनिवार को चौथे चरण के चुनाव में कुल 63.83 प्रतिशत मतदान हुआ।
राज्य निर्वाचन आयुक्त कार्यालय के मुताबिक सर्वाधिक मतदान बांसवाड़ा जिले की बांसवाड़ा पंचायत समिति में हुआ, जहां 80.90 प्रतिशत मतदाताओं ने वोट डाले। सभी चरणों की मतगणना 8 दिसंबर को प्रातः 9 बजे से सभी जिला मुख्यालयों पर होगी।
राज्य निर्वाचन आयुक्त (एसईसी) पीएस मेहरा ने बताया कि प्रथम चरण में 61.80, द्वितीय चरण में 63.18, तीसरे चरण में 63.80 और चौथे चरण में 63.83 प्रतशित मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया।
उन्होंने बताया कि चौथे चरण में 52 लाख 40 हजार 880 मतदाताओं में से 33 लाख 45 हजार 241 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया।
मेहरा ने बताया कि सामाजिक दूरी के नियमों का अनुपालन कराते हुए और कोविड प्रोटोकॉल के साथ मतदान कराया गया।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।