जयपुर: प्रमोशन के लिए हेड कांस्टेबल लगा रहा था दौड़, आधे रास्ते में ही तोड़ दिया दम

By स्वाति सिंह | Published: June 16, 2018 11:20 AM2018-06-16T11:20:54+5:302018-06-16T13:48:53+5:30

सुशील साल 1993 में राजस्थान पुलिस में कांस्टेबके पद पर भर्ती हुए थे।  हाल में वह जयपुर पुलिस कमिश्नरेट में एडिशनल डीसीपी क्राइम एंड विजीलेंस के पद पर थे। 

Rajasthan: head constable Sushil lost his breath while competing in a race for promotion and died in Jaipur | जयपुर: प्रमोशन के लिए हेड कांस्टेबल लगा रहा था दौड़, आधे रास्ते में ही तोड़ दिया दम

जयपुर: प्रमोशन के लिए हेड कांस्टेबल लगा रहा था दौड़, आधे रास्ते में ही तोड़ दिया दम

जयपुर, 16 जून: राजस्थान में एएसआई के प्रमोशन परीक्षा में दौड़ लगाते समय एक हेड कांस्टेबल की मौत हो गई। मृतक का नाम सुशील (45 )है।  सुशील मूल रुप से भरतपुर में वैर तहसील के रहने वाले थे। बताया जा रहा है कि यह दौड़ आमेर रोड स्थित जलमहल की पाल पर लगवाई जा रही थी।  इस हादसे के बाद पुलिस कमिश्नर और अन्य अधिकारीयों सभी मौके पर पहुंचे हैं।  खबरों की मानें तो सुशील साल 1993 में राजस्थान पुलिस में कांस्टेबके पद पर भर्ती हुए थे।  हाल में वह जयपुर पुलिस कमिश्नरेट में एडिशनल डीसीपी क्राइम एंड विजीलेंस के पद पर थे। 


ये भी पढ़ें: पूर्व मिस एशिया पैसिफिक टीना चटवाल ने नौकरानी से की मारपीट, हुई गिरफ्तार

खबरों की मानें तो घटना स्थल पर एंबुलेंस का इंतजाम नहीं था, लेकिन वहां फिजीकल डॉक्टर मौजूद थे। उन्होंने शुरूआती जांच की।  लेकिन जब उनकी तबियत ज्यादा बिगड़ी तो उन्हें एडिशनल डीसीपी मुख्यालय की सरकारी बोलेरो में लेटाकर एसएमएस अस्पताल पहुंचाया गया।पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा जा चुका है।  जिसके बाद उनके शव को पैतृक गांव जाकर अंतिम संस्कार किया गया।न्यूज़ 18 खबर के मुताबिक डीसीपी हैडक्वार्टर गौरव श्रीवास्तव ने बताया कि शुरूआती तौर पर हैड कांस्टेबल के मौत की वजह हार्ट अटैक अनुमान लगाया गया था।  इस घटना के बाद जयपुर में हो रही इस दौड़ को रद्द कर दिया गया है। 

ये भी पढ़ें: शहीद औरंगजेब के पिता की ललकार, 72 घंटे में आतंकियों को ढेर करें, नहीं तो खुद लूंगा बंदला

बता दें कि कांस्टेबल से प्रमोशन तक पहुंचते-पहुंचते पुलिसकर्मियों की उम्र लगभग 42-45 को पार हो जाती है।  ऐसे में लंबी ड्यूटी वाली नौकरी में ज्यादातर पुलिसकर्मी अपने फिटनेस को तवज्जो नहीं देते।  जिसके कारण ऐसी परीक्षा के दौरान घटनाओं की खबर सामने आती है।  गौरतलब है कि इससे पहले हैड कांस्टेबल, एएसआई और सबइंस्पेक्टर प्रमोशन के लिए शारीरिक परीक्षा के दौरान सबइंस्पेक्टर हेमंत कोली, कांस्टेबल रामजीलाल की हार्ट अटैक से मौत हो चुकी है।  इसके अलावा श्रीगंगानगर में कांस्टेबल पवन शर्मा की मौत का कारण यही था।  

Web Title: Rajasthan: head constable Sushil lost his breath while competing in a race for promotion and died in Jaipur

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे