शहीद औरंगजेब के पिता की ललकार, 72 घंटे में आतंकियों को ढेर करें, नहीं तो खुद लूंगा बंदला

By कोमल बड़ोदेकर | Published: June 16, 2018 08:32 AM2018-06-16T08:32:16+5:302018-06-16T08:39:06+5:30

शहीद जवान औरंगजेब के पिता मुहम्मद लतीफ ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से कहा है कि अगर 72 घंटे के भीतर मेरे बेटे के कातिल आतंकवादियों को मौत के घाट नहीं उतारा गया तो मैं खुद ही हथियार उठाकर उनको ढेर करके दम लूंगा।

jammu kashmir: martyr aurangzeb father says to pm modi kill terrorist in 72 hours | शहीद औरंगजेब के पिता की ललकार, 72 घंटे में आतंकियों को ढेर करें, नहीं तो खुद लूंगा बंदला

शहीद औरंगजेब के पिता की ललकार, 72 घंटे में आतंकियों को ढेर करें, नहीं तो खुद लूंगा बंदला

श्रीनगर, 16 जून। जम्मू-कश्मीर के पुलावामा से बीते दिनों आतंकियो द्वारा अगवा किए गए भारतीय सेना के जवान औरंगजेब की निर्मम हत्या कर दी गई। इस मामले में शहीद जवान औरंगजेब के पिता मुहम्मद लतीफ ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से कहा है कि अगर 72 घंटे के भीतर मेरे बेटे के कातिल आतंकवादियों को मौत के घाट नहीं उतारा गया तो मैं खुद ही हथियार उठाकर उनको ढेर करके दम लूंगा। शहीद जवान औरंगजेब के पिता पूर्व सैनिक है। 

यह भी पढ़ें: भारतीय सेना के जवान औरंगजेब की हत्या से पहले आतंकियों ने की थी पूछताछ, सिपाही ने दिए बेबाकी से जवाब

शहीद के पिता पूर्व सैनिक मुहम्मद लतीफ ने कहा है कि यह सरकारें अपनी कुर्सी बचाने के लिए किसी भी हद तक जा सकती हैं। मैंने अपना बेटा खोया है जो गया मेरा गया। बाकी किसी का कुछ भी नहीं गया। जो अधिकारी और राजनेता मेरे पास आकर अपनी संवेदना प्रकट कर रहे हैं वे भी एक-दो दिन के बाद आना बंद कर देंगे। मेरा बेटा कभी भी नहीं आएगा, लेकिन जिन आतंकवादियों ने उसे मारा है उनको को जल्द ढेर किया जाए।

यह भी पढ़ें: जम्मू कश्मीर: सेना के जवान औरंगजेब का शव बरामद, आतंकियों ने किया था अपहरण

उन्होंने कहा कि अगर बेटे के कातिलों को ढेर नहीं किया गया तो मैं खुद ही हथियार उठाकर उन्हें मारने के लिए निकल जाऊंगा। मैं एक पूर्व सैनिक हूं और सभी प्रकार के हथियार चलाना बेहतर ढंग से जानता हूं। बेटे की मौत का बदला लूंगा, क्योंकि यह सरकार संघर्ष विराम करने वाली सरकार है बदला लेने वाली नहीं।

यह भी पढ़ें: आतंकी समीर टाइगर को ठिकाने लगाने वाले सेना के जवान औरंगजेब को आतंकियों ने किया अगवा, सर्च ऑपरेशन शुरू

बता दें कि मेंढर तहसील के सेना के जांबाज जवान औरंगजेब को गुरुवार को आतंकवादियों ने पुलवामा में अगवा कर लिया था। ये घटना तब हुई जब औरंगजेब अपने निजी वाहन से ईद मनाने अपने घर के लिए जा रहे थे, लेकिन बीच रास्ते में ही आतंकियों ने जवान को अगवा कर उसकी निर्मम हत्या कर दी। इस घटना के बाद से ही पूरे इलाके में गुस्सा है।

लोकमत न्यूज के लेटेस्ट यूट्यूब वीडियो और स्पेशल पैकेज के लिए यहाँ क्लिक कर के सब्सक्राइब करें 

Web Title: jammu kashmir: martyr aurangzeb father says to pm modi kill terrorist in 72 hours

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे