स्वास्थ्य सेवाओं को अच्छा बनाने के लिए 2369 नए फार्मासिस्टों की भर्ती करेगी राजस्थान सरकार

By धीरेंद्र जैन | Published: June 21, 2020 07:41 PM2020-06-21T19:41:38+5:302020-06-21T19:41:38+5:30

राजस्थान में कोरोना से अब तक 341 लोगों की मौत हुई है। इनमें जयपुर में सर्वाधिक 147 मरीजों की मौत हुई है। शनिवार को भी प्रदेश में रिकाॅर्ड 381 नए कोरोना मामले सामने आए थे।

Rajasthan government to recruit 2369 new pharmacists to make health services better | स्वास्थ्य सेवाओं को अच्छा बनाने के लिए 2369 नए फार्मासिस्टों की भर्ती करेगी राजस्थान सरकार

राजस्थान में रिकवरी रेट बेहतरीन होने के कारण 6 लाख 83 हजार से अधिक सैंपलों की जांच के बाद अब तक सामने आए 14691 मामलों में से 11395 लोग रिकवर हो चुके हैं

Highlightsराजस्थान में मिले 154 नए कोरोना संक्रमितों के साथ राजस्थान में आंकड़ा बढ़कर 14691 हो गया है। आज मिले मामलों में सर्वाधिक 59 मामले धौलपुर में मिले हैं।

जयपुर: कोरोना संक्रमण से निपटने के लिए राजस्थान सरकार ने 2020-21 की अपनी बजट घोषणा के अनुसार फार्मासिस्टों के 2369 नए पद सृजित किए हैं और जल्द ही इन पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू करेगी। मुख्यमंत्री निशुल्क दवा योजना के तहत मेडिकल कॉलेज से जुड़े अस्पताल, जिला, उपजिला, सेटेलाइट, सीएचसी और पीएचसी पर मरीजों की संख्या, कमोन्नत संस्थान और नए दवा वितरण केन्द्रों की संख्या के आधार पर ये पद सृजित किये गये हैं। राजस्थान फार्मासिस्ट कर्मचारी संघ (एकीकृत) के अध्यक्ष गोविन्द शर्मा ने बताया कि फार्मासिस्टों के कैडर के लिए गत आठ साल से मांग कर रहा था अब जाकर कैडर बनने से फार्मासिस्टों को पदोन्नति मिल सकेगी।

वहीं आज प्रदेश में मिले 154 नए कोरोना संक्रमितों के साथ राजस्थान में आंकड़ा बढ़कर 14691 हो गया है। आज मिले मामलों में सर्वाधिक 59 मामले धौलपुर में मिले हैं। इसके अतिरिक्त, जयपुर में 31, झुंझुनू में 22, अलवर में 12, सीकर में 9, भीलवाड़ा और डूंगरपुर में 5-5, राजसमंद में 3, झालावाड़ा, नागौर और उदयपुर में 2-2, चूरू और दूसरे राज्य से आए 1-1 कोरोना संक्रमित मिले है। वहीं, प्रदेश में हुई 4 कोरोना पीडितों की मौत के बाद कुल मौतों का आंकड़ा 341 पहुंच गया।

उल्लेखनीय है कि शनिवार को भी प्रदेश में रिकाॅर्ड 381 नए कोरोना मामले सामने आए थे। इनमें भरतपुर में 71, जोधपुर में 56, जयपुर में 44, धौलपुर में 40, सिरोही और चूरू में 18-18, जैसलमेर में 15, करौली में 14, जालौर, डूंगरपुर और झालावाड़ में 12-12, राजसमंद और बीकानेर में 11-11, बाड़मेर में 8, उदयपुर में 7, सवाई माधोपुर में 6, पाली में 5, सीकर और भीलवाड़ा में 4-4, नागौर और कोटा में 3-3, टोंक, चित्तौड़गढ़, अलवर और झुंझुनू 1-1 व्यक्ति कोरोना से संक्रमित मिला था। वहीं राज्य के अन्य प्रदेशों से आए 3 व्यक्ति भी कोरोना संक्रमित मिले। वहीं, 4 लोगों की कोरोना के चलते मौत भी हो गई थी।  

इस तथ्य को नकारा नहीं जा सकता कि अनलॉक-1 के शुरू होने के बाद से कोरोना संक्रमण के मामलों में तेजी आई है। लेकिन राहत की बात यह है कि राजस्थान में रिकवरी रेट बेहतरीन होने के कारण 6 लाख 83 हजार से अधिक सैंपलों की जांच के बाद अब तक सामने आए 14691 मामलों में से 11395 लोग रिकवर हो चुके हैं, वहीं प्रदेश में 341 लोगों की मौत भी हो चुकी है। ऐसे में वर्तमान में प्रदेश में कोरोना के 2955 मामले ही एक्टिव हैं।
 
प्रदेश में संक्रमण के सबसे ज्यादा मामले 2828 जयपुर में हैं। इसके अलावा जोधपुर में 2377 (इनमें 47 ईरान से आए), भरतपुर में 1316, पाली में 915, उदयपुर में 643, नागौर में 596, कोटा में 555, अजमेर में 445, सीकर में 437, डूंगरपुर में 413, झालावाड़ में 367, अलवर में 352, धौलपुर में 349, सिरोही में 344, झुंझुनूं में 308, चूरू में 245, भीलवाड़ा में 227, जालौर में 223, चित्तौड़गढ़ में 204, टोंक में 196, बीकानेर में 189, राजसमंद में 186, बाड़मेर में 183,  जैसलमेर में 111 (इनमें 14 ईरान से आए) और दौसा में 104 कोरोना संक्रमित अब तक   मिल चुके हैं। वहीं, बांसवाड़ा में 92, सवाई माधोपुर में 75, बारां में 62, करौली में 60, हनुमानगढ़ में 48, श्रीगंगानगर में 40, प्रतापगढ़ में 14  और बूंदी में 10 कोरोना के मरीज मिल चुके हैं। इसके अतिरिक्त अन्य राज्यों से राजस्थान में आए 78 लोग भी कोरोना संक्रमित पाए जा चुके हैं।

राजस्थान में कोरोना से अब तक 341 लोगों की मौत हुई है। इनमें जयपुर में सर्वाधिक 147 मरीजों की मौत हुई है। वहीं, जोधपुर में 30, भरतपुर में 29, कोटा में 19, अजमेर में 14, नागौर में 10, पाली में 8, बीकानेर में 7, चित्तौड़गढ़ में 6, सिरोही, सीकर और सवाई माधोपुर में 5-5, बारां और करौली में 4-4, धौलपुर, अलवर और भीलवाड़ा में 3-3, चूरू, बाड़मेर, बांसवाड़ा, उदयपुर, दौसा और जालौर में 2-2, राजसमंद, श्रीगंगानगर, झुंझुनू, प्रतापगढ़ और टोंक में 1-1 की कोरोना संक्रमित की मौत हो चुकी है। वहीं अन्य राज्यों से राजस्थान आए 24 व्यक्तियों की भी कोरोना के चलते मौत हुई है। 

Web Title: Rajasthan government to recruit 2369 new pharmacists to make health services better

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे