राजस्थान: उपनिदेशक सहित पांच कर्मचारी रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार

By भाषा | Updated: February 4, 2021 22:53 IST2021-02-04T22:53:47+5:302021-02-04T22:53:47+5:30

Rajasthan: Five employees including deputy director arrested for taking bribe | राजस्थान: उपनिदेशक सहित पांच कर्मचारी रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार

राजस्थान: उपनिदेशक सहित पांच कर्मचारी रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार

जयपुर, चार फरवरी भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने राज्य में चार स्थानों पर अलग-अलग कार्रवाई करते हुए बृहस्पतिवार को आयुर्वेद के उपनिदेशक सहित पांच कर्मियों को कथित तौर पर रिश्वत लेने के मामले में गिरफ्तार किया है।

भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के महानिदेशक भगवान लाल सोनी ने बताया कि जैसलमेर के आयुर्वेद उपनिदेशक डा रोशलनलाल को बिल पारित कराने की एवज में 4,000 रूपये की कथित रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया।

उन्होंने बताया कि दौसा जिले के जुरहरा थाने के हेड कांस्टेबल सोहन लाल को परिवादी से उसके विरूद्ध दर्ज प्रकरण की रिपोर्ट उसके पक्ष में भिजवाने के लिये सात हजार रूपये की रिश्वत लेते ब्यूरो की टीम ने गिरफ्तार किया है।

सोनी ने बताया कि गंगानगर के घड़साना के जल संसाधन विभाग के चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी जितेन्द्र कुमार व कम्प्यूटर ऑपरेटर विनोद सिंह (संविदाकर्मी) को परिवादी के पिता के वेतन संबंधी कार्य की एवज में 1500 रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया है।

वहीं, जयपुर नगर निगम हैरिटेज किशनपोल कार्यालय के कम्प्यूटर ऑपरेटर दिनेश कुमार महावर को परिवादी से विवाह प्रमाण पत्र बनाने की एवज में 600 रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया गया।

उन्होंने बताया कि सभी आरोपियों के निवास व अन्य ठिकानों की तलाशी जारी है। आरोपियों के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जांच की जा रही है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Rajasthan: Five employees including deputy director arrested for taking bribe

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे