लाइव न्यूज़ :

राजस्थान चुनावः सूबे में सत्ता पाने के लिए 31 सीटों पर BJP, कांग्रेस ने उतारे एक ही जाति के प्रत्याशी

By भाषा | Updated: November 23, 2018 20:56 IST

सत्ताधारी भाजपा ने 26 राजपूत जबकि कांग्रेस ने 15 राजपूत उम्मीदवारों को चुनाव मैदान में उतारा है। वहीं दोनों पार्टियों ने टिकट वितरण में ब्राह्मण, वैश्य, ओबीसी और अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति को उचित प्रतिनिधित्व देने का ध्यान रखा है।

Open in App

राजस्थानविधानसभा चुनावों में उम्मीदवारों की जीत में जातिगत समीकरण मुख्य कारक रहा है। यही कारण है कि दोनों प्रमुख राजनैतिक दलों ने इस बार 200 विधानसभा सीटों में से 31 विधानसभा सीटों पर एक ही यानी समान जाति के उम्मीदवार चुनाव मैदान में उतारे हैं।

दोनों पार्टियों ने टिकट वितरण के दौरान जातिगत समीकरणों का विशेष तौर पर ध्यान रखा है। दोनों पार्टियों ने जाट समुदाय के 33 उम्मीदवारों को पार्टी के टिकट दिये हैं।

सत्ताधारी भाजपा ने 26 राजपूत जबकि कांग्रेस ने 15 राजपूत उम्मीदवारों को चुनाव मैदान में उतारा है। वहीं दोनों पार्टियों ने टिकट वितरण में ब्राह्मण, वैश्य, ओबीसी और अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति को उचित प्रतिनिधित्व देने का ध्यान रखा है। कांग्रेस ने 15 मुस्लिम उम्मीरवारों को पार्टी का टिकट दिया है वहीं भाजपा ने केवल एक मुस्लिम उम्मीदवार को टिकट दिया है।

दोनों ही पार्टियों ने 60 से अधिक अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति के उम्मीदवारों को टिकट वितरित किये हैं।

राजनैतिक पंडितों के अनुसार, राजनैतिक पार्टियों ने टिकट वितरण में जातिगत समीकरणों को दिमाग में रखकर टिकटों का वितरण किया है। वरिष्ठ पत्रकार ओम सैनी ने कहा कि जातिगत बाहुल्य समाज, जैसे जाटों, के मजबूत नेता वोट को अपनी ओर खींचने में मदद कर सकता है लेकिन कांग्रेस को भाजपा सरकार के सत्ता विरोधी मुद्दे, राजपूत और अन्य प्रभावशाली समाज के ऐसे उम्मीदवार, जिन्हें पार्टी ने टिकट नहीं दिया है, का लाभ स्वत: मिल जायेगा।

उन्होंने कहा कि पिछले कई वर्षों से भाजपा शहरी और ग्रामीण राजपूत समाज के मतदाताओं के समर्थन का आंनद उठा रही थी, लेकिन संभावित निष्ठा बदल जाने के बाद जातिगत समीकरणों में कुछ बदलाव दिखाई दे रहा है। मामूली वोट शेयर के बदलने से समीकरण कांग्रेस के पक्ष में हो सकते है।

चुनाव आयोग के आंकड़ों के अनुसार, वर्ष 2013 में कांग्रेस के 33.7 प्रतिशत वोट शेयर के मुकाबले में भाजपा का वोट शेयर 46.05 प्रतिशत था, जबकि वर्ष 2008 में विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के 36.82 प्रतिशत वोट शेयर के मुकाबले भाजपा का वोट शेयर 34.27 प्रतिशत था।

कांग्रेस और भाजपा ने 31 सीटों पर एक ही जाति के उम्मीदवार चुनाव मैदान में उतारे हैं। 15 सीटों पर जाट समाज के उम्मीवारों का सीधा मुकाबला है, वहीं सात सीटों पर ब्राह्मण समाज के उम्मीदवारों, चार सीटों पर राजपूत समाज के उम्मीदवारों और दो-दो सीटों पर गुर्जर और यादव समाज के उम्मीदवारों के बीच सीधा मुकाबला है।

चुनाव लड़ने वाले प्रमुख जाट नेताओं में सूरतगढ़ सीट पर भाजपा के राम प्रताप कसनिया का मुकाबला कांग्रेस के हनुमान मील के साथ वहीं हनुमानगढ़ सीट पर भाजपा के डॉ. राम प्रताप कांग्रेस के विनोद चौधरी से सादुलपुर सीट पर रामसिंह कंसवा का कृष्णा पुनिया के साथ मुकाबला है।

प्रदेश के विधानसभा चुनाव में बीकानेर (पश्चिम) पर ब्राह्मण नेताओं का दिलचस्प मुकाबला होगा। भाजपा के गोपाल जोशी को कांग्रेस के बी डी कल्ला के बीच सीधा मुकाबला है। वहीं रतनगढ सीट पर भाजपा के अभिषेक महर्षि का मुकाबला कांग्रेस के भंवरलाल के साथ होगा।

टॅग्स :विधानसभा चुनावराजस्‍थान चुनावकांग्रेसभारतीय जनता पार्टी (बीजेपी)राजस्थान
Open in App

संबंधित खबरें

क्राइम अलर्ट20 साल की नर्सिंग छात्रा की गला रेतकर हत्या, पिता ने कहा-महेंद्रगढ़ के उपेंद्र कुमार ने बेटी का अपहरण कर किया दुष्कर्म और लाडो को मार डाला

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतSanchar Saathi App: विपक्ष के आरोपों के बीच संचार साथी ऐप डाउनलोड में भारी वृद्धि, संचार मंत्रालय का दावा

भारतMCD Bypoll Results 2025: दिल्ली के सभी 12 वार्डों के रिजल्ट अनाउंस, 7 पर बीजेपी, 3 पर AAP, कांग्रेस ने 1 वार्ड जीता

भारतMCD by-elections Result: BJP ने चांदनी चौक और शालीमार बाग बी में मारी बाजी, कांग्रेस ने जीता संगम विहार ए वार्ड

भारत अधिक खबरें

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने किया पटना डेयरी प्रोजेक्ट, सुधा का निरीक्षण, एमडी शीर्षत कपिल अशोक ने दी डेयरी की उपलब्धि की जानकारी

भारतGoa Club Fire: गोवा समेत दुनिया भर में नाइट क्लब की आग में जली कई जिंदगियां, जानें

भारतबिहार में जहां खून से लाल होती थी धरती, वहां फूलों की खेती से महक उठा है इलाका, लाखों कमा रहे हैं किसान

भारतUP: टॉफी ने ले ली दो साल के बच्चे की जान, गले में अटक गई थी टॉफी, दम घुटने से नहीं बच सका बच्चा

भारतAadhaar Biometric Lock: स्कैमर्स कभी नहीं कर पाएंगे आधार कार्ड का मिस यूज, मिनटों में लॉक करें अपना आधार