जयपुर, 14 जनवरी अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी कल, शुक्रवार को राजभवन का घेराव करेगी।
कांग्रेस प्रवक्ता के अनुसार किसान अधिकार दिवस के तहत यह घेराव आंदोलनरत किसानों के समर्थन में, मोदी सरकार के किसान विरोधी रवैये के खिलाफ और इन कृषि कानूनों के खिलाफ किया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि इसके तहत कांग्रेस कार्यकर्ता पूर्वाह्न 11 बजे से अपराह्न दो बजे राजभवन का घेराव करेंगे।
इस कार्यक्रम में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव व राजस्थान प्रभारी अजय माकन, राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा तथा मुख्यमंत्री अशोक गहलोत भी शामिल होंगे।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।