राजस्थानः सीएम गहलोत ने मोदी सरकार पर साधा निशाना- ये लोग अपने आप होंगे एक्सपोज!

By प्रदीप द्विवेदी | Updated: August 24, 2019 20:00 IST2019-08-24T20:00:51+5:302019-08-24T20:00:51+5:30

राजस्थान के मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अशोक गहलोत ने जन्मू-कश्मीर के हालात को लेकर नरेंद्र मोदी सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने सरकार पर लोगों को गुमराह करने का आरोप लगाया।

Rajasthan: CM Ashok Gehlot targets Narendra Modi government says these people will expose themselves | राजस्थानः सीएम गहलोत ने मोदी सरकार पर साधा निशाना- ये लोग अपने आप होंगे एक्सपोज!

राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत। (फाइल फोटो)

Highlightsराजस्थान के सीएम अशोक गहलोत ने नरेंद्र मोदी सरकार के खिलाफ जम्मू-कश्मीर के हालात को लेकर नाराजगी व्यक्त की है।शनिवार को पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी अन्य विपक्षी नेताओं के साथ कश्मीर गए थे, जहां श्रीनगर एयरपोर्ट से उन्हें लौटा दिया गया। गहलोत ने इस घटना पर गहरी नाराजगी जताई।

आम जनता को गुमराह करने में ये लोग कामयाब हो गए हैं, लेकिन धीरे-धीरे देशवासी समझेंगे कि सच्चाई क्या है, तब ये लोग अपने आप एक्सपोज होंगे, क्योंकि विजय हमेशा सच्चाई की होती है, यह कहना है राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का. 

इसके साथ ही उन्होंने कश्मीर मामले पर एक बार फिर केंद्र सरकार पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि- एनडीए सरकार को चाहिए था कि खुद विपक्षी पार्टी के दलों के नेताओं का डेलिगेशन बनाकर जेएंडके भेजती और कहती जो दावे हम मीडिया के माध्यम से कर रहे हैं उनमें सच्चाई है, आप जाकर देखिए. विपक्षी पार्टियां जाकर देखेंगी, वापस आकर देश को बताएंगी, उससे देशवासियों का कॉन्फिडेंस बढ़ेगा, यह कायदा होता है!

उल्लेखनीय है कि जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटने के करीब डेढ़ सप्ताह से ज्यादा वक्त गुजर जाने के बाद हालात देखने विपक्षी दलों का एक प्रतिनिधिमंडल शनिवार को श्रीनगर के लिए रवाना हुआ, लेकिन एयरपोर्ट से ही इन नेताओं को वापस भेज दिया गया. राहुल गांधी समेत 11 नेताओं के श्रीनगर पहुंचने पर सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए इनको वहीं से वापस भेज दिया गया. इसी के मद्देनजर सीएम गहलोत ने पीएम मोदी सरकार पर ये बयान दिए हैं.

सीएम गहलोत का कहना है कि देश पर किसी संकट की स्थिति में या ऐसे हालात में सत्ता में बैठे लोग ऐसी ही पहल करते हैं, जैसा कि बांग्लादेश की आजादी की लड़ाई के समय तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने विपक्ष के अनेक नेताओं को दुनिया के अलग-अलग मुल्कों में भेजा था.

जम्मू-कश्मीर के हालात का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि लगभग 20 दिन हो गए हैं और लोग घरों में बंद हैं. टेलिफोन, मोबाइल और इंटरनेट सेवाएं बंद हैं. किसी एक भी नागरिक को इस प्रकार से बंद करने का अधिकार सरकार को नहीं होता. यह हमारे संविधान के मूलभूत अधिकारों में है. ऐसा माहौल बनाया गया है कि जैसे वे ही देशभक्त हैं, हम तो देशभक्त हैं ही नहीं. आम जनता को भी गुमराह करने में ये लोग कामयाब हो गए हैं. जनता धीरे-धीरे समझेगी कि सच्चाई क्या है, तब उनकी असलियत सामने आएगी, विजय हमेशा सच्चाई की होती है!

Web Title: Rajasthan: CM Ashok Gehlot targets Narendra Modi government says these people will expose themselves

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे