जयपुर, सात अगस्त राजस्थान के कुचामन शहर के पास शनिवार को एक सड़क हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई।
पुलिस के अनुसार, यह हादसा मेगा हाइवे पर एक ट्रक और कार की भिड़ंत से हुआ। हादसे में तीन महिलाओं व दो पुरुषों की मौत हो गई।
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने घटना पर शोक जताया है। उन्होंने ट्वीट किया,'' नागौर के कुचामन शहर क्षेत्र में हुए सड़क हादसे में पांच लोगों की मृत्यु अत्यंत दुखद है। मेरी संवेदनाएं शोकाकुल परिजनों के साथ हैं।''
नागौर के सांसद हनुमान बेनीवाल ने भी हादसे पर शोक व्यक्त किया है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।