जयपुर: राजस्थान सरकार के कैबिनेट मंत्री (परिवहन और सैनिक कल्याण विभाग) प्रताप सिंह खाचरियावास कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। प्रताप सिंह खाचरियावास ने खुद ही रविवार (30 अगस्त) को ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है। प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा, 'कुछ लक्षण दिखने पर मैंने कोरोना टेस्ट करवाया और मेरी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। मेरा अनुरोध है कि गत दिनों में मेरे संपर्क में जो लोग आये हैं वह स्वयं को आइसोलेट कर अपनी जांच करवाएं। आप सभी स्वस्थ रहें और अपना ख्याल रखें।'
प्रताप सिंह खाचरियावास के कोरोना संक्रमित पाए जाने पर राज्य के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भी ट्वीट किए हैं। सीएम अशोक गहलोत ने लिखा है, मैं मेरे मंत्री और सहयोगी प्रताप सिंह खाचरियावास जी के कोविड-19 बीमारी से शीघ्र स्वस्थ होने की कामना। वह जल्द ठीक हो जाए।
राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण से पिछले 24 घंटे में 13 और मौत हुईं जिन्हें मिला कर राज्य में इस घातक वायरस के संक्रमण से मरने वालों की कुल संख्या 1030 हो गई है। इसके साथ ही 1407 नये संक्रमित मिलने से राज्य में कोरोना वायरस संक्रमितों की अब तक की कुल संख्या 78,777 हो गयी। जिनमें से 14,776 रोगी उपचाराधीन हैं। जयपुर में कोरोना वायरस संक्रमण से मरने वालों की संख्या 271 हो गयी है।