राजस्थान उपचुनाव मतगणना: शुरूआती रुझान में दोनों सीटों पर कांग्रेस उम्मीदवार आगे

By भाषा | Published: November 2, 2021 11:34 AM2021-11-02T11:34:20+5:302021-11-02T11:34:20+5:30

Rajasthan by-election vote counting: Congress candidates ahead in both the seats in the initial trends | राजस्थान उपचुनाव मतगणना: शुरूआती रुझान में दोनों सीटों पर कांग्रेस उम्मीदवार आगे

राजस्थान उपचुनाव मतगणना: शुरूआती रुझान में दोनों सीटों पर कांग्रेस उम्मीदवार आगे

जयपुर, दो नवंबर राजस्थान की धरियावद व वल्लभनगर विधानसभा क्षेत्र में मंगलवार को जारी वोटों की गिनती में शुरुआती रूझान में दोनों सीटों पर कांग्रेस उम्मीदवार अपने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी से आगे हैं। निर्वाचन आयोग ने यह जानकारी दी।

निर्वाचन आयोग की वेबसाइट के अनुसार पूर्वाह्न 11 बजे तक की गणना में वल्लभनगर में कांग्रेस की प्रीति सिंह शक्तावत अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के उदयलाल डांगी से 3405 वोटों से आगे हैं। वहीं, धरियावद में कांग्रेस उम्मीदवार नगराज मीणा अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के खेत सिंह से 5458 वोटों से आगे हैं।

राजस्थान की वल्लभनगर (उदयपुर) व धरियावद (प्रतापगढ़) विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए मतों की गिनती मंगलवार सुबह आठ बजे शुरू हो गई। वल्लभनगर विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव के लिए मतों की गणना 23 राउंड व धरियावद विधानसभा क्षेत्र पर उपचुनाव के लिए मतों की गणना 24 राउंड में पूरी होगी।

वल्लभनगर विधानसभा क्षेत्र के लिए उदयपुर जिला मुख्यालय के मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय परिसर व धरियावद विधानसभा क्षेत्र के लिए प्रतापगढ़ जिला मुख्यालय के राजकीय सीनियर सेकेण्डरी विद्यालय, नीमच नाका में मतगणना हो रही है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Rajasthan by-election vote counting: Congress candidates ahead in both the seats in the initial trends

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे