जयपुर, एक मार्च राजस्थान विधानसभा ने राजस्थान विनियोग(संख्या-1) विधेयक 2021 को सोमवार को ध्वनिमत से पारित कर दिया।
इससे पहले संसदीय कार्यमंत्री शांति कुमार धारीवाल ने विधेयक को सदन में रखते हुए बताया कि यह विधेयक वित्तीय वर्ष 2020-21 की सेवाओं के लिए राज्य की समेकित निधि में से कतिपय और राशियों के संदाय और विनियोजन को प्राधिकृत करने के लिए लाया गया है।
इस विधेयक के पारित होने से 36 हजार 253 करोड़ 95 लाख लाख 88 हजार रुपये की राशि संदत्त और उपयोजित की जा सकेगी।
सदन में बजट 2021-22 पर चर्चा चल रही है।
विपक्षी भाजपा के विधायकों ने अपने एक विधायक वासुदेव देवनानी को दिन भर के लिए सदन की कार्यवाही से अलग करने के विरोध में सदन से बहिर्गमन किया।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।