राजस्थान में बहुजन समाज पार्टी बीएसपी ने गुरुवार (01 अक्टूबर) को अपने 11 प्रत्याशियों के नामों की सूची जारी की। 200 सीटों पर चुनाव लड़ने जा रही बीएसपी के नामों की घोषणा राजस्थान बीएसपी के प्रदेशाध्यक्ष सीताराम मेघवाल द्वारा जारी सूची से हुई। घोषित प्रत्याशियों राजस्थान के भरतपुर, दौसा, टोंक, करौली और सवाईमाधोपुर जिलों से हैं।
भरतपुर के उम्मीदवारों के नाम
डीग-कुम्हेर: प्रतापसिंह मेहरावरनदबई: जोगेंद्र सिंह अवानानगर: वाजिब अलीवैर: अतर सिंह पगारिया
दौसा से उम्मीदवारों के नाम
बांदीकुई: भागचंद सैनीसिकराय: फैलीराम बैरवा
टोंक से उम्मीदवारों के नाम
मालपुरा: नरेंद्र सिंह आमलीटोंक: मोहम्मद अली
करौली से उम्मीदवारों के नाम
करौली: लाखन सिंह मीणासपोटरा: इंजी हंसराज मीणा
वहीं सवाई माधोपुर से हंसराज मीणा को प्रत्याक्षी बनाया गया है।
राजस्थान विधानसभा का मौजूदा स्वरूप
उल्लेखनीय है कि राजस्थान में कुल 200 सीटों पर चुनाव होते हैं। इनमें से 142 सीट सामान्य हैं, जबकि 33 सीटें अनुसूचित जाति व 25 सीटें अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित हैं। साल 2013 के चुनावों में भारतीय जनता पार्टी ने 163 सीटों के साथ सरकार बनाई बनाई थी। कांग्रेस 21 सीटों पर सिमट गई थी। तीसरी सबसे बड़ी पार्टी नेशनल पीपुल्स पार्टी रही जिसे 4, व चौथे नंबर बहुजन समाज पार्टी रही, जिसे 3 सीटों पर जीत मिली। जबकि 7 सीटें निर्दलियों के खाते में गई थीं।