राजस्थान: पंचायत चुनाव में शुरूआती दौर में करीब 12 प्रतिशत मतदान

By भाषा | Updated: October 26, 2021 12:28 IST2021-10-26T12:28:54+5:302021-10-26T12:28:54+5:30

Rajasthan: Around 12 percent voting in the initial phase of Panchayat elections | राजस्थान: पंचायत चुनाव में शुरूआती दौर में करीब 12 प्रतिशत मतदान

राजस्थान: पंचायत चुनाव में शुरूआती दौर में करीब 12 प्रतिशत मतदान

जयपुर, 26 अक्टूबर राजस्थान के अलवर और धौलपुर जिलों में पंचायत समिति सदस्यों और जिला परिषद सदस्यों के चुनाव के लिए तीसरे और अंतिम चरण का मतदान मंगलवार को आरंभ हो गया।

राज्य निर्वाचन आयोग के प्रवक्ता के अनुसार इन जिलों में पंचायत समिति एवं जिला परिषद सदस्यों के चुनाव के लिए पूर्वाह्न 10 बजे तक 11.88 फीसद मतदान हुआ।

इन जिलों में कुल मिलाकर कुल 7,86,738 मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर सकेंगे। इन चुनावों के लिए कुल 1,066 मतदान केंद्र स्थापित किए गए हैं।

उल्लेखनीय है कि अलवर और धौलपुर जिला परिषद और पंचायत समिति सदस्यों के लिए तीन चरणों में चुनाव कराए जा रहे हैं। तीनों चरण के मतदान के बाद 29 अक्टूबर को जिला मुख्यालयों पर मतगणना की जाएगी। प्रमुख और प्रधान का चुनाव 30 अक्टूबर और उप प्रमुख एवं उप प्रधान का चुनाव 31 अक्टूबर को होगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Rajasthan: Around 12 percent voting in the initial phase of Panchayat elections

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे