राजस्थान : पांच मेडिकल कॉलेजों के लिए 525 नए पद मंजूर

By भाषा | Updated: December 28, 2021 17:48 IST2021-12-28T17:48:37+5:302021-12-28T17:48:37+5:30

Rajasthan: 525 new posts approved for five medical colleges | राजस्थान : पांच मेडिकल कॉलेजों के लिए 525 नए पद मंजूर

राजस्थान : पांच मेडिकल कॉलेजों के लिए 525 नए पद मंजूर

जयपुर, 28 दिसंबर राजस्थान सरकार ने पांच मेडिकल कॉलेजों के लिए 525 नए पद सृजित करने को मंजूरी दे दी है।

एक सरकारी बयान के अनुसार मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राजस्थान मेडिकल सोसायटी के अधीन संचालित भरतपुर, भीलवाड़ा, पाली, चूरू एवं डूंगरपुर के मेडिकल कॉलेजों के लिए आचार्य से जूनियर रेजिडेंट स्तर तक के 525 नवीन पदों के सृजन को मंजूरी दी है।

इस मंजूरी से इन मेडिकल कॉलेजों में पांचवें बैच के साथ ही स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम प्रारंभ हो सकेंगे और नेशनल मेडिकल कमीशन के नियमों के अनुरूप कॉलेज का संचालन संभव हो सकेगा।

प्रस्ताव के अनुसार प्रत्येक मेडिकल कॉलेज में आचार्य के पांच, सह आचार्य के 21, सहायक आचार्य के 35, वरिष्ठ प्रदर्शक के 10, सीनियर रेजिडेंट के 13 और जूनियर रेजिडेंट के 21 पद सृजित किए जाएंगे। इस प्रकार हर कॉलेज में 105 नवीन पदों का सृजन होगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Rajasthan: 525 new posts approved for five medical colleges

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे