राजस्‍थान: राज्य के 1.35 करोड़ महिलाओं को मिलेगा फ्री में स्मार्टफोन, 3 साल तक मुफ्त में चलेगा इंटरनेट

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: August 19, 2022 11:31 IST2022-08-19T11:20:05+5:302022-08-19T11:31:36+5:30

बताया जा रहा है कि राजस्थान में अगले साल दिसंबर में विधानसभा चुनाव होने वाले है। ऐसे में सरकार आचार संहिता लगने से पहले ही इस परियोजना को पूरा कर देना चाहती है।

Rajasthan 1.35 crore women state will get free smartphone net call for free 3 years CM Digital Seva Yojana airtel jio bsnl | राजस्‍थान: राज्य के 1.35 करोड़ महिलाओं को मिलेगा फ्री में स्मार्टफोन, 3 साल तक मुफ्त में चलेगा इंटरनेट

फोटो सोर्स: ANI

Highlights‘मुख्‍यमंत्री डिजिटल सेवा योजना’ में तीन प्रमुख दूरसंचार कंपनियों ने अपनी रूची दिखाई है। इस योजना के तहत राजस्थान की 1.35 करोड़ महिलाओं को फ्री में स्मार्टफोन मिलेगा। इस स्मार्टफोन में अगले तीन साल के लिए फ्री में नेट और कॉलिंग जैसी सेवाए दी जाएगी।

जयपुर: देश की तीन प्रमुख दूरसंचार कंपनियों ने राजस्‍थान सरकार की ‘मुख्‍यमंत्री डिजिटल सेवा योजना’ में रुचि दिखाई है। इस योजना के तहत राज्‍य में 1.35 करोड़ महिलाओं को स्मार्टफोन दिया जाना है। एक वरिष्‍ठ अधिकारी ने बताया कि उच्‍च स्‍तरीय समिति तकनीकी बोलियों के मूल्यांकन के बाद इस महीने ही इस बारे में कोई फैसला कर लेगी। 

अधिकारी इस प्रक्रिया को जल्‍द से जल्‍द पूरा करना चाहते हैं ताकि अगले साल विधानसभा चुनाव से पहले मुख्‍यमंत्री अशोक गहलोत की इस बजटीय घोषणा को अमली जामा पहनाया जा सके। 

क्या है यह परियोजना

इस परियोजना की कुल लागत 12000 करोड़ रुपए है। राज्य सरकार की इस परियोजना के लिए आई तकनीकी बोलियों की बुधवार को जांच की गई है। परियोजना प्रभारी छत्रपाल सिंह ने बताया, ‘‘तकनीकी बोलियों की बुधवार को जांच की गई।’’ 

बोली पेश करने वाली चार में से तीन कंपनियां इसमें शामिल हुईं, जिसमें सार्वजनिक क्षेत्र की भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) के साथ साथ एयरटेल और रिलायंस जियो भी शामिल है। निविदा पेश करने वाली निजी कंपनी वोडाफोन इसमें उपस्थित नहीं हुई। उन्‍होंने बताया कि अब एक उच्‍च स्‍तरीय समिति निविदाओं का आकलन कर आगे फैसला करेगी। 

दिवाली से पहले मिल सकती है सरकार को फोन

अधिकारियों को उम्मीद है कि इस प्रक्रिया को जल्‍द से जल्‍द निपटा लिया जाएगा और योजना के तहत स्मार्टफोन की पहली खेप इस त्योहारी सीजन (दिवाली) से पहले सरकार को मिल सकती है। उल्लेखनीय है कि मुख्‍यमंत्री अशोक गहलोत ने इस साल के राज्य के बजट में ‘मुख्यमंत्री डिजिटल सेवा योजना’ की घोषणा की थी। 

3 साल तक महिलाएं कर सकती है फ्री में बात और नेट का इस्तेमाल

इसके तहत राज्‍य में 1.35 करोड़ ‘चिरंजीवी परिवारों’ की महिला मुखिया को तीन साल की इंटरनेट कनेक्टिविटी के साथ स्मार्ट फोन दिया जाना है। इस परियोजना के तहत फोन में तीन साल तक इंटरनेट के अलावा वाइस कॉल और एसएमएस की सुविधा होगी। 

परियोजना कार्यान्वयन का जिम्‍मा सरकारी कंपनी राजकॉम्‍प के पास है। अधिकारियों ने बताया कि मोबाइल फोन, तीन साल के इंटरनेट सहित अन्य मदों को मिलाकर यह परियोजना लगभग 12000 करोड़ रुपए की है। 

इससे लोक कल्याणकारी योजनाओं की सरकार कर पाएगे प्रचार-प्रसार

इस मोबाइल का उपयोग सरकार ‘चिरंजीवी परिवारों’ को विभिन्न सरकारी योजनाओं का लाभ देने के लिए करेगी। इसके साथ ही, वह इसके जरिए अपनी लोक कल्याणकारी योजनाओं का प्रचार प्रसार भी कर सकेगी और उसके पास योजनाओं का लाभ लेने वालों का डाटा रहेगा। 

इस फोन को उचित लाभान्वित ही कर पाए इस्तेमाल रखा जा रहा है इसका ध्यान

एक अधिकारी ने बताया कि दिए जाने वाले मोबाइल में दो सिम लग सकेंगे और इसके ‘प्राइमरी स्‍लॉट’ में सिम पहले से ही एक्टिवेट कर दिया जाएगा। इसे बदला नहीं जा सकेगा। अधिकारियों के अनुसार, मोबाइल का उपयोग उचित लाभान्वित ही करें इसके ल‍िए इसमें कई उपाय किए जा रहे हैं। 

उल्लेखनीय है कि राजस्‍थान में अगले साल दिसंबर में विधानसभा चुनाव होने हैं। जानकारों के अनुसार ऐसे में राज्‍य सरकार चाह रही है कि मुख्‍यमंत्री गहलोत की इस महत्वाकांक्षी बजटीय घोषणा को आचार संहिता लगने से पहले ही पूरा कर दिया जाए। 

Web Title: Rajasthan 1.35 crore women state will get free smartphone net call for free 3 years CM Digital Seva Yojana airtel jio bsnl

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे