लाइव न्यूज़ :

राज ठाकरे और आदित्य ठाकरे अयोध्या जाकर करेंगे रामलला का दर्शन, मनसे और शिवसेना के बीच खुद को बड़ा राम भक्त साबित करने की मची होड़

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: April 17, 2022 22:10 IST

मनसे प्रमुख राज टाकरे द्वारा अयोध्या जाने के ऐलान के बाद अब शिवसेना नेता और महाराष्ट्र के पर्यटन मंत्री आदित्य ठाकरे ने भी घोषणा की है कि वो अगले महीने यूपी के अयोध्या में स्थित रामजन्मभूमि मंदिर का दर्शन करने जाएंगे।

Open in App
ठळक मुद्देमुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के बेटे आदित्य ठाकरे रामलला का दर्शन करने के लिए अयोध्या जाएंगे इससे पूर्व उनके चाचा और मनसे प्रमुख राज ठाकरे भी अयोध्या जाने का ऐलान कर चुके हैंबाल ठाकरे के परिवार की दोनों पार्टियां खुद को राम भक्त घोषत करने की होड़ में लगे हुए हैं

मुंबई: महाराष्ट्र के पर्यटन मंत्री आदित्य ठाकरे अगले महीने यूपी के अयोध्या में स्थित रामजन्मभूमि मंदिर का दर्शन करने जाएंगे। आदित्य ठाकरे अयोध्या में एक दिने के लिए रहेंगे।

इससे पहले महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के प्रमुख राज ठाकरे ने भी रामजन्मभूमि मन्दिर में दर्शन करने की घोषणा की थी। आदित्य ठाकरे महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के पुत्र और शिवसेना के संस्थापक बाल ठाकरे के पौत्र हैं।

आदित्य ठाकरे को पिछली महाराष्ट्र सरकार में मंत्री बनाया गया था। महाराष्ट्र में इस समय उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली महाविकास अगाड़ी की सरकार है जिसमें शिव सेना, एनसीपी और कांग्रेस साझीदार हैं।

राज ठाकरे ने 5 जून को अयोध्या जाने की घोषणा की है। राज ठाकरे ने राम मन्दिर के निर्माण का श्रेय सर्वोच्च न्यायालय और केंद्र सरकार को देते हुए कहा था कि यदि वो वहाँ जाते हैं तो यह बहुत अच्छा होगा। 

इस पूरे मामले में सबसे दिलचस्प बात यह है कि आदित्य ठाकरे के अयोध्या भ्रमण की घोषणा से पहले उनके चाचा और महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना प्रमुख राज ठाकरे ने रविवार को ऐलान किया था कि वह भी पांच जून को अयोध्या में भगवान राम का दर्शन करने के लिए जाएंगे।

इससे पहले राज ठाकरे ने उद्धव सरकार को चेतावनी देते हुए कहा था कि अगर तीन मई तक मस्जिदों से लाउडस्पीकर नहीं उतारे गए तो हिंदू भाई मस्जिदों के सामने लाउडस्पीकर से हनुमान चालीसा का पाठ करेंगे।

राज ठाकरे ने लाउडस्पीकर से मस्जिदों के अजान को मुद्दा बनाते हुए कहा था कि वह नहीं चाहते है कि इस मामले में समाज की शांति भंग हो, लेकिन अगर लाउडस्पीकर का इस्तेमाल जारी रहा तो उन्हें भी हनुमान चालीसा सुनना होगा।

ठाकरे ने पत्रकारों से कहा था  ‘‘एक मई को मैं औरंगाबाद के संभाजी नगर में एक जनसभा को संबोधित करूंगा। पांच जून को मैं मनसे के अन्य कार्यकर्ताओं के साथ भगवान राम का दर्शन करने के लिए अयोध्या जाऊंगा।’’

टॅग्स :आदित्य ठाकरेराज ठाकरेउद्धव ठाकरेशिव सेना
Open in App

संबंधित खबरें

भारतMaharashtra Local Body Elections: महाराष्ट्र निकाय चुनाव के लिए वोटिंग शुरू, भाजपा और शिवसेना के बीच मुकाबला

भारतसिंधुदुर्ग स्थानीय निकाय चुनावः संदेश पारकर के लिए प्रचार क्यों कर रहे हैं?, भाजपा नेता नितेश राणे ने उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे को घेरते हुए पूछे सवाल?

भारतमहाराष्ट्र स्थानीय निकाय चुनाव 2025ः ‘महायुति’ के सामने दो प्रमुख चुनौतियां?, बीजेपी-शिवसेना में रार और ओबीसी आरक्षण मुद्दे पर कानूनी चुनौती, कैसे पार लगाएंगे सीएम फडणवीस?

भारतसंसद में ऊंची आवाज में ‘वंदे मातरम’ नारा लगाएंगे शिवसेना (उबाठा) के सांसद, उद्धव ठाकरे ने कहा- सदन से बाहर निकाल कर दिखाएं भाजपा

भारतमहाराष्ट्र नगर निकाय चुनाव 2025ः शरद और राहुल को छोड़ राज ठाकरे आवास ‘शिवतीर्थ’ पहुंचे उद्धव, बीएमसी, पुणे और नासिक में गठजोड़ कर लड़ेंगे

भारत अधिक खबरें

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतIndiGo Crisis: सरकार ने हाई-लेवल जांच के आदेश दिए, DGCA के FDTL ऑर्डर तुरंत प्रभाव से रोके गए

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतBihar: तेजप्रताप यादव ने पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ कुमार दास के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम हुआ लंदन के वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज, संस्थान ने दी बधाई