बारिश और बाढ़ से इस साल रिकॉर्ड स्तर पर 17 लाख हेक्टेयर भूमि प्रभावित: महाराष्ट्र मंत्री

By भाषा | Updated: September 11, 2021 19:23 IST2021-09-11T19:23:33+5:302021-09-11T19:23:33+5:30

Rains and floods affected 17 lakh hectares of land at a record level this year: Maharashtra Minister | बारिश और बाढ़ से इस साल रिकॉर्ड स्तर पर 17 लाख हेक्टेयर भूमि प्रभावित: महाराष्ट्र मंत्री

बारिश और बाढ़ से इस साल रिकॉर्ड स्तर पर 17 लाख हेक्टेयर भूमि प्रभावित: महाराष्ट्र मंत्री

नागपुर, 11 सितंबर महाराष्ट्र के राहत और पुनर्वास मंत्री विजय वडेट्टीवार ने शनिवार को कहा कि इस साल अत्यधिक बारिश और बाढ़ से करीब 17 लाख हेक्टेयर कृषि भूमि प्रभावित हुई, जो कि पिछले 50 वर्षों में रिकॉर्ड हो सकता है।

उन्होंने कहा कि राज्य सरकार प्रभावित लोगों को राहत पहुंचाने के लिए सभी जरूरी उपाय कर रही है।

नागपुर में संवाददाताओं से बातचीत में उन्होंने कहा कि प्रभावित 17 लाख हेक्टेयर भूमि मराठवाड़ा, उत्तरी महाराष्ट्र, कोंकण और विदर्भ के कुछ जिलों में फैली है।

उन्होंने बताया, ‘‘ बारिश, बाढ़ और बादल फटने से इस इलाके में पहुंची क्षति पिछले 50 वर्षों में एक तरह से रिकॉर्ड है। यह सिर्फ प्राथमिक जानकारी है और मैंने संबंधित जिला कलेक्टरों को पंचनामा करने के निर्देश दिए हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Rains and floods affected 17 lakh hectares of land at a record level this year: Maharashtra Minister

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे