Weather Update: दिल्ली-एनसीआर में बारिश का सिलसिला जारी, आज देश के इन हिस्सों में होगी वर्षा

By मनाली रस्तोगी | Published: February 9, 2022 10:20 AM2022-02-09T10:20:30+5:302022-02-09T10:21:46+5:30

आज सुबह से दिल्ली-एनसीआर में बारिश का सिलसिला जारी है। इस बीच भारतीय मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार, आज यानि बुधवार को राष्ट्रीय राजधानी और उसके आसपास के इलाकों में बारिश होने की संभावना है।

Rain lashes parts of delhi ncr MD has predicted moderate intensity rain and winds | Weather Update: दिल्ली-एनसीआर में बारिश का सिलसिला जारी, आज देश के इन हिस्सों में होगी वर्षा

Weather Update: दिल्ली-एनसीआर में बारिश का सिलसिला जारी, आज देश के इन हिस्सों में होगी वर्षा

नई दिल्ली:दिल्ली-एनसीआर में आज सुबह से बारिश का सिलसिला जारी है। इस बीच भारतीय मौसम विभाग (India metrological department-IMD) के पूर्वानुमान के अनुसार, आज यानि बुधवार को राष्ट्रीय राजधानी और उसके आसपास के इलाकों में बारिश होने की संभावना है। बता दें कि दिल्ली-एनसीआर आज रुक-रुककर बारिश हो रही है। ऐसे में मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार, आज आसपास के क्षेत्रों में 20-40 किमी / घंटा की गति से मध्यम तीव्रता की बारिश और हवाएं चलने की संभावना है। 

भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार, दिल्ली के नरेला, बवाना, हरियाणा के सोनीपत, खरखौदा, गुरुग्राम, जींद, हिसार, सिवानी, गन्नौर, रोहतक, झज्जर, यूपी के बड़ौत, दौराला, बागपत, मेरठ, राजस्थान के पिलानी, भिवाड़ी, तिजारा, खैरथल, कोटपुतली और आसपास के क्षेत्रों में आज मध्यम बारिश होगी। ऐसे में राष्ट्रीय राजधानी से कई तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आए हैं, जहां सुबह से बारिश होते हुए दिखाई दे रही है। फिलहाल, बारिश के साथ हल्की हवाएं भी चल रही हैं, जिसके कारण एक बार फिर ठंड बढ़ गई है। 

वहीं, मौसम विभाग का कहना है कि 9 और 10 फरवरी को पश्चिमी हिमालयी क्षेत्रों के अलावा उत्तर पश्चिम इलाकों के ज्यादातर हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश के आसार बने हुए हैं। ऐसे में तापमान में 2 से 3 डिग्री की कमी दर्ज की जा सकती है। मौसम विभाग के मुताबिक, उत्तरी पाकिस्तान और आसपास के इलाकों में पश्चिमी विक्षोभ के कारण चक्रवातीय दबाव समुद्र तल से 3।1 किलोमीटर उपर तक उठ गया है जिसके कारण उत्तर भारत में बारिश का प्रभाव देखा जा रहा है। मौसम विभाग की मानें तो लगभग पूरे उत्तर भारत में 9 फरवरी और 10 फरवरी को बारिश होगी। 

मालूम हो, भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी ) ने मंगलवार को मौमस को लेकर नई सूची जारी की थी जिसके मुताबिक भारत के 15 राज्यों व केंद्र शासित प्रदेशों में बारिश की चेतावनी की थी। मंगलवार को आईएमडी ने कहा था कि  अगले तीन दिनों में भारत के कई राज्यों में बारिश होगी जिसकी वजह से मौसम के तापमान में थोड़ी गिरावट आ सकती है।

आईएमडी के मुताबिक,  8-9 फरवरी को जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में बारिश का अनुमान है जबकि बुधवार को पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, उत्तर प्रदेश और राजस्थान में बारिश के आसार हैं। 9-10 फरवरी को पश्चिम बंगाल, सिक्किम, बिहार, झारखंड और ओडिशा में बारिश की संभावना है।

Web Title: Rain lashes parts of delhi ncr MD has predicted moderate intensity rain and winds

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे