पश्चिमी मध्य प्रदेश में बारिश, आईएमडी ने बिजली गिरने की चेतावनी दी

By भाषा | Updated: December 2, 2021 21:57 IST2021-12-02T21:57:31+5:302021-12-02T21:57:31+5:30

Rain in West Madhya Pradesh, IMD warns of lightning | पश्चिमी मध्य प्रदेश में बारिश, आईएमडी ने बिजली गिरने की चेतावनी दी

पश्चिमी मध्य प्रदेश में बारिश, आईएमडी ने बिजली गिरने की चेतावनी दी

भोपाल, दो दिसंबर भोपाल और इंदौर सहित पश्चिम मध्य प्रदेश के कुछ इलाकों में बृहस्पतिवार को हल्की बारिश हुई जिससे क्षेत्र के तापमान में गिरावट दर्ज की गई।

भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने इंदौर सहित आठ जिलों में बिजली गिरने की चेतावनी सहित यलो अलर्ट जारी किया है।

पश्चिम मध्य प्रदेश के कुछ हिस्सों में दिन के दौरान धूप नहीं निकली और ठंड रही।

आईएमडी ने एक पूर्वानुमान में कहा कि पश्चिमी भागों में भोपाल और इंदौर सहित प्रदेश के छह संभागों और पूर्वी मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ और सिंगरौली सहित सात जिलों में अलग अलग स्थानों पर बारिश या गरज के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है।

वरिष्ठ मौसम विज्ञानी जीडी मिश्रा ने यहां ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि मौसम में बदलाव पूर्वोत्तर अरब सागर के ऊपर कम दबाव के क्षेत्र के कारण हुआ है ।

उन्होंने कहा कि इंदौर संभाग के अधिकांश जिलों और पश्चिमी मध्य प्रदेश के उज्जैन संभाग में कई स्थानों पर पिछले 24 घंटों में हल्की बारिश हुई।

इंदौर में बृहस्पतिवार सुबह 8.30 बजे से शाम 5.30 बजे तक 9.1 मिमी बारिश हुई।

मिश्रा ने कहा कि भोपाल और इंदौर में दिन के दौरान अधिकतम तापमान गिरकर क्रमश: 20.7 डिग्री सेल्सियस (सामान्य से सात डिग्री नीचे) और 16 डिग्री सेल्सियस (सामान्य से 13 डिग्री नीचे) तक पहुंच गया।

उन्होंने कहा कि शुक्रवार शाम तक मौसम साफ होने की उम्मीद है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Rain in West Madhya Pradesh, IMD warns of lightning

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे