राजस्थान के कई इलाकों में बारिश

By भाषा | Updated: November 19, 2021 20:49 IST2021-11-19T20:49:45+5:302021-11-19T20:49:45+5:30

Rain in many areas of Rajasthan | राजस्थान के कई इलाकों में बारिश

राजस्थान के कई इलाकों में बारिश

जयपुर, 18 अक्टूबर बदले मौसम के साथ शुक्रवार को राजस्थान के कई इलाकों में बारिश हुई जबकि अधिकतम तापमान में गिरावट दर्ज की गई।

मौसम विभाग के अनुसार, शुक्रवार दिन में डबोक में सबसे अधिक 67.8 मिमी बारिश हुई। इसके अलावा चित्तौड़गढ़ में 21 मिमी, कोटा में 9.4 मिमी, बूंदी में 7.0 मिमी, अंता में 5.5 मिमी, अजमेर में 2.3 मिमी और सिरोही में 2.0 मिमी बारिश हुई।

राजधानी जयपुर में दिन भर बादल छाए रहे और अनेक इलाकों में बूंदाबांदी हुई। बदले मौसम से राजधानी में दिन का अधिकतम तापमान सात डिग्री गिरकर 22.3 डिग्री सेल्सियस पर आ गया।

मौसम विभाग के अनुसार, शनिवार को भी आसमान में बादल छाए रहेंगे तथा कोटा, जयपुर व उदयपुर संभाग के जिलों में कहीं-कहीं हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश होने की संभावना है। 21 नवंबर से मौसम शुष्क रहेगा तथा न्यूनतम तापमान में दो से तीन डिग्री सेल्सियस की गिरावट होने की संभावना है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Rain in many areas of Rajasthan

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे