राजस्थान के कई इलाकों में बारिश, ओलावृष्टि का अनुमान
By भाषा | Updated: March 11, 2021 20:56 IST2021-03-11T20:56:04+5:302021-03-11T20:56:04+5:30

राजस्थान के कई इलाकों में बारिश, ओलावृष्टि का अनुमान
जयपुर, 11 मार्च मौसम विभाग ने आगामी दो दिन में राज्य के कई हिस्सों में बारिश व ओलावृष्टि का अनुमान व्यक्त किया है।
मौसम विभाग के जयपुर केंद्र के प्रवक्ता ने बृहस्पतिवार को बताया कि एक सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से अगले 48 घंटों तक राज्य के कोटा, भरतपुर, जयपुर, अजमेर तथा बीकानेर संभाग के जिलों में कहीं-कहीं मौसम बदलेगा।
इन जिलों मेघगर्जन के साथ बिजली चमकने, अचानक तेज हवाएं चलने तथा कहीं कहीं ओलावृष्टि होने की भी संभावना है।
प्रवक्ता के अनुसार, इस मौसमी बदलाव का असर 12 मार्च को सर्वाधिक देखने को मिलेगा जबकि 13 मार्च से एक बार पुनः मौसम शुष्क रहेगा।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।