लाइव न्यूज़ :

जम्मू-कश्मीर में बारिश ने मचाई भारी तबाही, पांच की मौत, हुआ काफी नुकसान

By सुरेश एस डुग्गर | Updated: July 19, 2023 12:19 IST

अधिकारियों और रिपोर्टों में बुधवार को कहा गया कि कठुआ जिले के बनी इलाके में भारी बारिश के बाद दो घर ढह जाने से एक व्यक्ति की मौत हो गई और अधिक लोगों के हताहत होने की आशंका है।

Open in App
ठळक मुद्देराजौरी, पुंछ, उधमपुर, रामबन समेत अन्य जम्मू संभाग के जिलों में भी बारिश का दौर जारी है।बिगड़े मौसम के चलते रामबन में जम्मू-श्रीनगर हाईवे (एनएच 44) बंद हो गया है।मार्ग को खोलने के लिए प्रशासन और विभाग की टीमें कार्यरत हैं।

जम्मू: पिछले 24 घंटों के भीतर जम्मू कश्मीर में होने वाली बारिश ने भयानक तबाही मचाई है। मकान गिरने और भूस्खलन की घटनाओं में पांच लोगों को मौत हो गई है। कई सड़कें और पुल टूट गए हैं जबकि दर्जनों मकान क्षतिग्रस्त हुए हैं। प्रदेश के अधिकतर नदी और नाले उफान पर हैं और खतरे के निशान से उपर बह रहे हैं। तवी नदी समेत की अन्य दरिया और नाले उफान पर हैं। 

जम्मू शहर में तवी नदी का जलस्तर खतरे के निशान के करीब पहुंच गया है। अभी जम्मू शहर में तवी नदी में 13 फीट तक जलस्तर बना हुआ है। यहां अलर्ट लेवल 14 फीट, जब्कि डेंजर लेवल 17 फीट है। कठुआ-जम्मू हाईवे के तरनाह पुल का एक पिलर बारिश के कारण क्षतिग्रस्त हो गया। ऐसे में अब ये पुल यातायात के लिए उपयुक्त नहीं है। हाईवे के यातायात को चड़वाल और लोंडी मोड़ के माध्यम से सीमा मार्ग की ओर मोड़ दिया गया है। 

राजौरी, पुंछ, उधमपुर, रामबन समेत अन्य जम्मू संभाग के जिलों में भी बारिश का दौर जारी है। बिगड़े मौसम के चलते रामबन में जम्मू-श्रीनगर हाईवे (एनएच 44) बंद हो गया है। मार्ग को खोलने के लिए प्रशासन और विभाग की टीमें कार्यरत हैं। अधिकारियों और रिपोर्टों में बुधवार को कहा गया कि कठुआ जिले के बनी इलाके में भारी बारिश के बाद दो घर ढह जाने से एक व्यक्ति की मौत हो गई और अधिक लोगों के हताहत होने की आशंका है। 

उन्होंने कहा कि भारी बारिश के कारण बानी के सुरजन मोरहा अरुआड ब्लाक में मुश्ताक अहमद और अब्दुल कयूम के दो घर ढह गए। उन्होंने बताया कि बच्चों सहित पांच लोग इन घरों के नीचे दब गए और पुलिस और स्थानीय स्वयंसेवकों सहित बचावकर्मियों ने अब तक एक व्यक्ति मोहम्मद आरिफ पुत्र अब्दुल कयूम का शव बरामद कर लिया है।

एसएसपी कठुआ शिवदीप सिंह जामवाल ने मलबे से एक शव मिलने की पुष्टि की और बताया कि बड़े पैमाने पर बचाव अभियान चल रहा है। अधिकारियों ने बताया कि इस बीच, बनी के मंधोटा निवासी मोहम्मद रफीक की पत्नी नसीमा बेगम की भूस्खलन की चपेट में आने से मौत हो गई। उन्होंने बताया कि उसका शव बरामद कर लिया गया है। 

उन्होंने बताया कि इसके अलावा, सिट्टी तहसील के स्वर्गीय मोहिनर सिंह के सातवीं कक्षा के छात्र अजय सिंह का शव उनके आवास के पास बनी में एक अन्य भूस्खलन के मलबे से बरामद किया गया है। उन्होंने बताया कि बनी की भुल्लारी तहसील का एक व्यक्ति शाम लाल पुत्र तारा चंद भी जमीन खिसकने के कारण दब गया है और तलाशी अभियान जारी है।

एसडीएम बनी सतीश कुमार ने बताया कि दो शव बरामद किए गए हैं, एक घर के मलबे से और दूसरा भूस्खलन के नीचे से महिला का। उन्होंने कहा कि अन्य इलाकों से बाढ़ की खबरें आ रही हैं और अधिकारियों की टीमें तैनात कर दी गई हैं। इस बीच भारी बारिश को देखते हुए डोडा प्रशासन ने यह निर्णय लिया गया है कि डोडा जिले के सभी सरकारी व निजी स्कूल आज छात्रों के लिए बंद रहेंगे। 

इस बीच एनएच-44 कुछ स्थानों पर कीचड़ और गिरे हुए पत्थरों के कारण अवरुद्ध है। लोगों को सलाह दी गई है कि जब तक सड़क साफ करने का काम पूरा नहीं हो जाता, तब तक यात्रा करने से बचें।

टॅग्स :जम्मू कश्मीरमौसममौसम रिपोर्ट
Open in App

संबंधित खबरें

भारतDrung Waterfall: महीनों बाद खुला द्रुग वाटरफाल, टंगमर्ग राइडर्स की रोजी-रोटी में मदद मिली

भारतJammu-Kashmir Power Shortage: सर्दी बढ़ने के साथ कश्मीर में गहराया बिजली सकंट, करीब 500 मेगावाट बिजली की कमी से परेशान लोग

भारतJammu-Kashmir: कश्मीर के मोर्चे से खुशखबरी, आतंकी हिंसा में गिरावट पर आतंक और दहशत में नहीं

पूजा पाठVaishno Devi Temple: मां वैष्णो देवी की यात्रा में गिरावट, पिछले साल के मुकाबले श्रद्धालुओं की संख्या घटी

भारतदिल्ली लाल किला कार विस्फोटः जम्मू-कश्मीर और लखनऊ में कुल 8 जगहों पर NIA छापेमारी, ‘सफेदपोश’ आतंकी मॉड्यूल पर नजर, पुलवामा, शोपियां और कुलगाम में एक्शन

भारत अधिक खबरें

भारतIndiGo Crisis: लगातार फ्लाइट्स कैंसिल कर रहा इंडिगो, फिर कैसे बुक हो रहे टिकट, जानें

भारतIndigo Crisis: इंडिगो की उड़ानें रद्द होने के बीच रेलवे का बड़ा फैसला, यात्रियों के लिए 37 ट्रेनों में 116 कोच जोड़े गए

भारतPutin Visit India: भारत का दौरा पूरा कर रूस लौटे पुतिन, जानें दो दिवसीय दौरे में क्या कुछ रहा खास

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतIndiGo Crisis: सरकार ने हाई-लेवल जांच के आदेश दिए, DGCA के FDTL ऑर्डर तुरंत प्रभाव से रोके गए