रेलवे ने करीब 11, 800 मीट्रिक टन तरल चिकित्सीय ऑक्सीजन की आपूर्ति की

By भाषा | Updated: May 19, 2021 21:20 IST2021-05-19T21:20:23+5:302021-05-19T21:20:23+5:30

Railways supplied around 11,800 metric tonnes of liquid medical oxygen | रेलवे ने करीब 11, 800 मीट्रिक टन तरल चिकित्सीय ऑक्सीजन की आपूर्ति की

रेलवे ने करीब 11, 800 मीट्रिक टन तरल चिकित्सीय ऑक्सीजन की आपूर्ति की

नयी दिल्ली, 19 मई रेल मंत्रालय ने बुधवार को कहा कि भारतीय रेलवे 727 से ज्यादा टैंकरों के माध्यम से देश भर में लगभग 11800 मीट्रिक टन तरल चिकित्सीय ऑक्सीजन (एलएमओ) की आपूर्ति कर चुका है।

मंत्रालय ने एक बयान में बताया कि अभी तक 196 ऑक्सीजन एक्सप्रेस अपना सफर पूरी कर चुकी हैं और विभिन्न राज्यों को राहत पहुंचा चुकी हैं।

बुधवार दोपहर तक 43 टैंकरों में 717 मीट्रिक टन से ज्यादा एलएमओ लेकर 11 भरी हुई ऑक्सीजन एक्सप्रेस ट्रेनें अपने गंतव्य की ओर बढ़ रही हैं।

बयान में बताया गया है कि बीते कुछ दिन से ऑक्सीजन एक्सप्रेस ट्रेनें प्रतिदिन लगभग 800 मीट्रिक टन एलएमओ की आपूर्ति कर रही हैं।

मंत्रालय ने कहा, “ऑक्सीजन एक्सप्रेस ट्रेनों के जरिए 13 राज्यों उत्तराखंड, कर्नाटक, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, आंध्र प्रदेश, राजस्थान, तमिलनाडु, हरियाणा, तेलंगाना, पंजाब, केरल, दिल्ली और उत्तर प्रदेश को ऑक्सीजन राहत पहुंचाई गई है।”

बयान के मुताबिक, अब तक महाराष्ट्र को 521 मीट्रिक टन, उत्तर प्रदेश को लगभग 2979 मीट्रिक टन, मध्य प्रदेश को 498 मीट्रिक टन, हरियाणा को 1507 मीट्रिक टन, तेलंगाना को 653 मीट्रिक टन, राजस्थान को 97 मीट्रिक टन, कर्नाटक को 481 मीट्रिक टन, उत्तराखंड को 200 मीट्रिक टन, तमिलनाडु को 440 मीट्रिक टन, आंध्र प्रदेश को 227 मीट्रिक टन, पंजाब को 81 मीट्रिक टन, केरल को 117 मीट्रिक टन और दिल्ली को 3978 मीट्रिक टन से ज्यादा ऑक्सीजन की आपूर्ति की जा चुकी है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Railways supplied around 11,800 metric tonnes of liquid medical oxygen

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे