Breaking news: 12 अगस्त तक सभी रेग्युलर ट्रेनें रद्द, सिर्फ स्पेशल ट्रेन ही चलेंगी

By स्वाति सिंह | Published: June 25, 2020 09:53 PM2020-06-25T21:53:16+5:302020-06-25T22:10:47+5:30

Railways Cancels All Tickets For Regular Trains: लगातार बढ़ते कोरोना मामलों के बीच भारतीय रेलवे ने 1 जुलाई से 12 अगस्त के बीच रेग्युलर ट्रेनों के लिए बुक किए गए सभी टिकटों को रद्द करने का फैसला लिया है।

Railways Cancels All Tickets For Regular Trains From July 1 To August 12 | Breaking news: 12 अगस्त तक सभी रेग्युलर ट्रेनें रद्द, सिर्फ स्पेशल ट्रेन ही चलेंगी

रेलवे बोर्ड के अनुसार अगर किसी भी यात्री ने इस दौरान इन ट्रेनों में टिकट की बुकिंग की है तो उसे 100 फीसदी रिफंड मिलेगा।

Highlightsभारतीय रेलवे ने 1 जुलाई से 12 अगस्त के बीच रेग्युलर ट्रेनों के लिए बुक किए गए सभी टिकटों को रद्द करने का फैसला लिया है। इन ट्रेनों में टिकट की बुकिंग की है तो उसे 100 फीसदी रिफंड मिलेगा

नई दिल्ली: रेलवे बोर्ड ने बृहस्पतिवार को कहा कि सभी नियमित मेल, एक्सप्रेस और यात्री ट्रेन सेवाओं के साथ उपनगरीय ट्रेनें 12 अगस्त तक रद्द रहेंगी । सूत्रों ने बताया कि देश में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए यह फैसला किया गया है। उन्होंने बताया कि सभी स्पेशल ट्रेनें चलती रहेंगी। इसके तहत 12 मई से राजधानी के मार्ग पर चल रही 12 जोड़ी ट्रेनें तथा एक जून से चल रही 100 जोड़ी ट्रेनें जारी रहेंगी ।

अधिकारियों ने बताया कि जरूरी सेवाओं में लगे कर्मियों की आवाजाही के लिए हाल में मुंबई में सीमित तौर पर शुरू की गयी विशेष उपनगरीय सेवा भी जारी रहेगी । रेलवे बोर्ड के आदेश में कहा गया है, ‘‘एक जुलाई से 12 अगस्त के बीच यात्रा के लिए सभी नियमित ट्रेनों की बुक की गयी टिकट रद्द की गयी। सारी राशि लौटा दी जाएगी ।’’ इससे पहले रेलवे ने 30 जून तक सभी ट्रेनों को रद्द किया था।

देशभर में 6049 स्टेशनों पर वीडियो निगरानी प्रणाली मुहैया कराएगा रेलटेल

भारतीय रेलवे ने देशभर में 6049 रेलवे स्टेशनों पर इंटरनेट प्रोटोकाल :आईपी: आधारित वीडियो निगरानी प्रणाली लगाने के लिए रेलटेल के साथ एक सहमतिपत्र पर हस्ताक्षर किये हैं। रेल मंत्रालय के तहत आने वाले सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम रेलटेल रेलवे के श्रेणी ए1, ए, बी, सी, डी और ई के तहत आने वाले 6049 स्टेशनों पर वीडियो निगरानी प्रणाली (वीएसएस) मुहैया कराएगा। कार्य के दायरे में केंद्रीकृत निगरानी के लिए रेलवे के वर्तमान सीसीटीवी नेटवर्क को वीएसएस प्रणाली में जोड़ना शामिल होगा।

रेलवे की ओर से जारी एक बयान में कहा गया, ‘‘ये आईपी आधारित कैमरों को आप्टिकल फाइबर केवल से जोड़ा जाएगा और सीसीटीवी कैमरों के वीडियो फीड को नजदीकी आरपीएफ थाने या चौकी नियंत्रण कक्ष तक लाया जाएगा जहां से वीडियो फीड को आरपीएफ कर्मी कई एलसीडी मॉनिटर पर इसे देखेंगे।

भारत में एक दिन में कोविड-19 के सर्वाधिक 17,000 मामले सामने आये

भारत में बृहस्पतिवार को कोविड-19 के एक दिन में सर्वाधिक करीब 17,000 नये मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या 4.73 लाख हो गई है जबकि इस संक्रमण से जान गंवाने वालों की कुल संख्या 15000 के करीब पहुंच गई। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने यह जानकारी दी। मंत्रालय द्वारा बृहस्पतिवार सुबह आठ बजे तक जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार एक दिन में सर्वाधिक 16,922 नये मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमितों की संख्या 4,73,105 हो गई है जबकि 418 और लोगों की मौत के साथ मृतकों की कुल संख्या 14,894 पर पहुंच गई है। यह लगातार छठा दिन है जब कोरोना वायरस के 14,000 से अधिक नये मामले सामने आए हैं।

बीस जून को देश में 14,516 नये मरीज सामने आए थे। इसके बाद 21 जून को 15,413, 22 जून को 14,821, 23 जून को 14,933 और 24 जून को 15,968 नये मरीज सामने आए थे। भारत में 20 जून के बाद से संक्रमण के 92,573 नये मामले सामने आए हैं और एक जून से लेकर अब तक 2.82 लाख से अधिक नये मामले सामने आ चुके हैं।
 

Read in English

Web Title: Railways Cancels All Tickets For Regular Trains From July 1 To August 12

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे