कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए पूरे देश को लॉकडाउन किया गया है। इसके बाद हाल में ये खबर आई थी कि रेलवे ने लॉकडाउन के बाद के लिए आरक्षण शुरू कर दिया है। रेलवे मंत्रालय ने हालांकि स्पष्टीकरण देते हुए ये साफ कर दिया है कि 14 अप्रैल के बाद की यात्रा के लिए आरक्षण को कभी रोका ही नहीं गया था और ना ही इसकी कोई घोषणा हुई थी।
रेलवे ने एक ट्वीट में कहा है कि टिकटों के अग्रिम आरक्षण की समय सीमा 120 दिनों की है, इसलिए 15 अप्रैल के टिकटों की खिड़की लॉकडाउन अवधि शुरू होने से पहले खुली थी। लॉकडाउन अवधि के दौरान यात्रा के लिए टिकट वाले लोगों के लिए, रिफंड पहले ही शुरू कर दिया गया है। रेलवे के ऑफिशियल वेबसाइट पर 15 अप्रैल से यात्रा करने के लिए टिकट उपलब्ध है। लेकिन अभी स्टेशनों पर बुकिंग नहीं होगी।
लॉकडाउन को लेकर लोग ये अनुमान लगा रहे थे कि इसकी सीमा बढ़ सकती है। सरकार ने ये हालांकि साफ कर दिया था कि अभी इसके बारे में ऐसा कोई विचार नहीं किया जा रहा है।