रेलवे लोको पायलट भर्ती: 70,000 अभ्यर्थियों को मिलेगा दूसरा मौका, तीन दिन का मिला अल्टीमेटम
By भाषा | Updated: July 18, 2018 20:34 IST2018-07-18T20:32:29+5:302018-07-18T20:34:13+5:30
रेलवे ने 26,500 सहायक लोको पायलट (इंजन चालक) और तकनीशियनों के पदों के लिए आवेदन मांगे थे।

Railway Loco Pilot recruitment
नई दिल्ली , 18 जुलाई: रेलवे ने उन 70,000 अभ्यार्थियों को दूसरा मौका देने का फैसला किया है जिनकी नौकरी का आवेदन फोटो अपलोड करने में आई खामी की वजह से खारिज कर दिया गया था। उन्हें तीन दिन में अपनी गलतियों में सुधार का मौका दिया गया है।
रेल मंत्रालय के एक प्रवक्ता ने बताया कि आवेदनों की जांच के दौरान अधिकारियों ने पाया कि रेलवे को मिले 48 लाख आवेदनों में से एक लाख से ज्यादा आवेदन विभिन्न कारणों से योग्य नहीं है। रेलवे ने 26,500 सहायक लोको पायलट (इंजन चालक) और तकनीशियनों के पदों के लिए आवेदन मांगे थे।
चलती ट्रेन में महिला ने दिया जुड़वा बच्चे को जन्म, दो लेडी कांस्टेबल की मदद से संभव हुई डिलीवरी
रेलवे बोर्ड में सूचना एवं प्रचार के निदेशक राजेश दत्त बाजपेई ने कहा , ‘‘ हमने पाया कि अयोग्य पाए गए आवेदनों में से करीब 1.27 लाख आवेदन सही फोटो नहीं लगाने की वजह से अयोग्य हो गए हैं। हमनें उन आवेदनों को फिर से देखने और उन्हें दूसरा मौका देने का फैसला किया। ’’
उन्होंने बताया , ‘‘ 1.27 लाख आवेदकों में से 70,000 को फोटो में बदलाव करके फिर से अपलोड करने को कहा गया है। ’’ रेलवे ने अभ्यार्थियों को तीन दिन का (18 से 20 जुलाई) तक का वक्त दिया है ताकि वे अपनी खामियों को ठीक करते हुए रेलवे भर्ती बोर्ड की साइट पर सही तस्वीर अपलोड कर दें।
हर साल धार्मिक स्थलों की यात्रा के लिए IRCTC चलाती है स्पेशल ट्रेनें, आप भी उठा सकते हैं लाभ
सूत्रों ने बताया कि अन्य 57,000 अभ्यार्थियों के आवेदनों की आंतरिक तौर पर समीक्षा और पुनर्विचार किया गया और उन आवेदनों में बदलाव की कोई जरूरत नहीं थी। जिन 70,000 अभ्यार्थियों को दूसरा मौका दिया गया है उन्हें ईमेल और संदेश भेजकर अपनी गलती सुधारने को कहा गया है।
बाजपई ने कहा कि यही प्रक्रिया रेलवे द्वारा इस साल के शुरू में अन्य पदों के लिए निकाली गई नौकरियों में भी अपनाई जाएगी। उन्हें भी दूसरा मौका दिया जाएगा। भारतीय रेलवे अगले साल मार्च-अप्रैल तक एक लाख से ज्यादा रिक्त पदों को भरेगा। रेलवे को करीब 1.10 लाख नौकरियों के लिए 2.27 करोड़ आवेदन मिले हैं। रेलवे सुरक्षा बल समेत अन्य पदों के लिए परीक्षा इस साल सितंबर, अक्तूबर और नवम्बर में होगी।
लोकमत न्यूज के लेटेस्ट यूट्यूब वीडियो और स्पेशल पैकेज के लिए यहाँ क्लिक कर सब्सक्राइब करें!