टैंकर से कुचलकर रेलकर्मी की मौत

By भाषा | Updated: February 6, 2021 22:40 IST2021-02-06T22:40:35+5:302021-02-06T22:40:35+5:30

Railman dies after being crushed by a tanker | टैंकर से कुचलकर रेलकर्मी की मौत

टैंकर से कुचलकर रेलकर्मी की मौत

हमीरपुर (उप्र), छह फरवरी हमीरपुर जिले के भरुआ सुमेरपुर थाना क्षेत्र में शनिवार शाम टैंकर से कुचलकर बाइक सवार एक रेलकर्मी की मौत हो गयी।

भरुआ सुमेरपुर थाना क्षेत्र की फैक्ट्री एरिया पुलिस चौकी के प्रभारी उपनिरीक्षक (एसआई) हरिश्चंद्र ने बताया कि फैक्ट्री एरिया में शनिवार शाम करीब पांच बजे बाइक सवार रेलकर्मी (गैंगमैन) मुकेश (30) की एक टैंकर से कुचलकर मौत हो गयी।

उन्होंने बताया कि वह ड्यूटी करके भरुआ सुमेरपुर कस्बे से थाना क्षेत्र के ही अपने गांव चंदपुरा जा रहा था, तभी मौदहा की ओर से आ रहे एक टैंकर से कुचलकर उसकी मौत हो गयी।

एसआई ने बताया कि हादसे के बाद चालक घटनास्थल पर टैंकर छोड़कर भाग गया। उन्होंने बताया कि टैंकर को कब्ज़े में लेकर शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Railman dies after being crushed by a tanker

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे