रेल कोच फैक्टरी ने वातानुकूलित थ्री-टियर इकनॉमी क्लास के नए डिब्बों का निर्माण शुरू किया
By भाषा | Updated: March 2, 2021 20:29 IST2021-03-02T20:29:25+5:302021-03-02T20:29:25+5:30

रेल कोच फैक्टरी ने वातानुकूलित थ्री-टियर इकनॉमी क्लास के नए डिब्बों का निर्माण शुरू किया
कपूरथला (पंजाब), दो मार्च यहां स्थित रेल कोच फैक्टरी (आरसीएफ) ने वातानुकूलित थ्री-टियर इकनॉमी क्लास के डिब्बों का निर्माण शुरू कर दिया है, जो 160 किलोमीटर प्रति घंटे की अधिकतम गति से चलने में सक्षम है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
आरसीएफ के महाप्रबंधक रवींद्र गुप्ता ने कहा कि नागदा-कोटा-सवाई माधोपुर खंड पर 180 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से कोच का सफल परीक्षण किए जाने के बाद निर्माण कार्य शुरू हुआ।
उन्होंने कहा कि आरसीएफ ने 10 फरवरी को पहली प्रोटोटाइप इकनॉमी क्लास वातानुकूलित थ्री-टियर कोच को तैयार कर इसके परीक्षण के लिए अनुसंधान विकास और मानक संगठन (आरडीएसओ) को सौंप दिया।
गुप्ता ने कहा कि तीन सप्ताह के परीक्षण के बाद, आरडीएसओ ने इसे सफल पाया।
रेलवे बोर्ड ने ऐसी 248 कोचों का ऑर्डर दिया है।
अधिकारी ने कहा कि आरसीएफ मार्च के अंत तक 50 डिब्बों को तैयार कर देगा और शेष अगले वित्तीय वर्ष के दौरान निर्मित किए जाएंगे। इन डिब्बों को सुपर-फास्ट और एक्सप्रेस ट्रेनों के साथ जोड़ा जाएगा।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।