लाइव न्यूज़ :

छ्त्तीसगढ़: रायगढ़ पुलिस ने कांग्रेस एमएलए प्रकाश नायक के बेटे के खिलाफ गुंडागर्दी का केस दर्ज किया, सीएम ने कहा, 'आरोपी चाहे भूपेश बघेल के पिता हों या फिर विधायक के बेटे, कानून सबके लिए बराबर है'

By आशीष कुमार पाण्डेय | Updated: April 16, 2022 23:28 IST

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने रायगढ़ के कांग्रेस विधायक प्रकाश नायक के बेटे के खिलाफ पुलिस द्वारा केस दर्ज किये जाने पर कहा कि आरोपी चाहे भूपेश बघेल के पिता हों या फिर विधायक प्रकाश नायक के बेटे हों, कानून सभी के लिए समान है।

Open in App
ठळक मुद्देरायगढ़ पुलिस ने कांग्रेस विधायक प्रकाश नायक के बेटे के खिलाफ गुंडागर्दी का मामला दर्ज किया हैविधायक प्रकाश नायक के बेटे ऋतिक नायक ने एक ट्रक ड्राइवर और पुलिस कांस्टेबल से मारपीट कीसीएम बघेल ने कहा कि कानून के सामने भूपेश बघेल के पिता हों या विधायक के बेटे, सभी समान हैं

रायगढ़:छत्तीसगढ़ की मौजूदा भूपेश बघेल सरकार को उस समय बड़ा झटका लगा जब रायगढ़ पुलिस ने कांग्रेस के मौजूदा विधायक प्रकाश नायक के बेटे ऋतिक नायक और उसके दोस्तों को एक ट्रक चालक और एक पुलिस कांस्टेबल के साथ मारपीट करने के जुर्म में आरोप दर्ज किया है।

घटना पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेन ने कहा कि रायगढ़ पुलिस बधाई की पात्र है जो उसने बड़े तेजी से मामले में एक्शन लेते हुए आरोपियों के खिलाफ कड़ी धाराओं में मामला दर्ज किया है।

सीएम बघेल ने कहा कि पुलिस की इस कार्रवाई से जनता के बीच साफ संदेश गया है कि आरोपी चाहे भूपेश बघेल के पिता हों या फिर विधायक प्रकाश नायक के बेटे हों, कानून सभी के लिए समान है और अपराध के लिए सभी को दंड विधान की प्रक्रिया से होकर गुजरना होगा।

इस घटना के संबंध में रायगढ़ पुलिस ने बताया कि रायगढ़ के कांग्रेस विधायक प्रकाश नायक के बेटे ऋतिक नायक और उसके दोस्तों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 186 (लोक सेवक को सार्वजनिक कार्यों के निर्वहन में बाधा डालना), 294 (अश्लील कार्य), 332 (स्वेच्छा से चोट पहुंचाना) के तहत मामला दर्ज किया गया है। इसके अलावा आरोपियों पर धारा 34 (सामान्य इरादे) और 506 (आपराधिक धमकी) देने का भी केस दर्ज किया गया है।

रायगढ़ पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने विधायक पुत्र पर मामला दर्ज होने के बाद कहा, “ऋतिक नायक और उसके दोस्तों ने कोटरा रोड पर एक ट्रक चालक मुलायम सिंह के साथ मारपीट की। हमलावरों से बचते हुए ड्राइवर मुलायम किसी तरह थाने पहुंचा तो थाने से कांस्टेबल लालजीत राठिया मुलायम का ट्रक दिलवाने के लिए मौके पर गए। उसके बाद मुलायम जब वापस थाने पहुंचा तो विधायक पुत्र ऋतिक और उसके दोस्त भी थाने पहुंच गये और थाने के भीतर पुलिसक्रमियों के सामने ही चालक की पिटाई शुरू कर दी।

पुलिस के मुताबिक कांस्टेबल राठिया ने जब बीच-बचाव करके मामले को शांत कराने की कोशिश की तो विधायक के बेटे और उसके साथी कांस्टेबल के साथ भी मारपीट करने लगे। पुलिस अधिकारी ने कहा, "ऋतिक और उसके साथियों ने थाने में अराजक किस्म का माहौल पैदा कर दिया था।"

वारदात के संबंध में रायगढ़ पुलिस ने केस तो दर्ज कर लिया है लेकिन अभी तक विधायक पुत्र ऋतिक नायक और उसके दोस्तों को गिरफ्तार नहीं किया है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है और आरोपियों के खिलाफ कानून के तहत एक्शन लिया जाएगा। 

टॅग्स :छत्तीसगढ़भूपेश बघेलकांग्रेसRaigad Police
Open in App

संबंधित खबरें

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतछत्तीसगढ़: हिंदी के प्रसिद्ध साहित्यकार विनोद कुमार शुक्ल की तबीयत बिगड़ी, अस्पताल में भर्ती

भारतSanchar Saathi App: विपक्ष के आरोपों के बीच संचार साथी ऐप डाउनलोड में भारी वृद्धि, संचार मंत्रालय का दावा

भारतMCD Bypoll Results 2025: दिल्ली के सभी 12 वार्डों के रिजल्ट अनाउंस, 7 पर बीजेपी, 3 पर AAP, कांग्रेस ने 1 वार्ड जीता

भारतMCD by-elections Result: BJP ने चांदनी चौक और शालीमार बाग बी में मारी बाजी, कांग्रेस ने जीता संगम विहार ए वार्ड

भारत अधिक खबरें

भारतIndiGo Crisis: सरकार ने हाई-लेवल जांच के आदेश दिए, DGCA के FDTL ऑर्डर तुरंत प्रभाव से रोके गए

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतBihar: तेजप्रताप यादव ने पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ कुमार दास के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम हुआ लंदन के वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज, संस्थान ने दी बधाई

भारत‘पहलगाम से क्रोकस सिटी हॉल तक’: PM मोदी और पुतिन ने मिलकर आतंकवाद, व्यापार और भारत-रूस दोस्ती पर बात की