पत्रकारों के घरों पर छापेमारी: पुलिस ने कहा, कानून की उचित प्रक्रिया का पालन किया जा रहा

By भाषा | Updated: September 10, 2021 01:46 IST2021-09-10T01:46:17+5:302021-09-10T01:46:17+5:30

Raids on journalists' houses: Police said, due process of law is being followed | पत्रकारों के घरों पर छापेमारी: पुलिस ने कहा, कानून की उचित प्रक्रिया का पालन किया जा रहा

पत्रकारों के घरों पर छापेमारी: पुलिस ने कहा, कानून की उचित प्रक्रिया का पालन किया जा रहा

श्रीनगर, नौ सितंबर जम्मू-कश्मीर पुलिस ने बृहस्पतिवार को कहा कि वह यहां चार पत्रकारों के घरों पर हाल ही में की गई छापेमारी के सिलसिले में कानून की उचित प्रक्रिया का पालन कर रही है।

कश्मीर के पुलिस महानिरीक्षक विजय कुमार ने कहा कि सुरक्षा बल पत्रकारों को 'परेशान' नहीं कर रहा है, बल्कि एक संवेदनशील मामले की जांच के दौरान अपना काम कर रहा है।

उन्होंने मीडिया को सलाह दी कि वे जांच में "झूठी खबरें" या "ऐसी खबरें न फैलाएं जिससे जांच में अनावश्यक हस्तक्षेप हो सकता है।"

अधिकारी ने कहा, "मामले में शामिल लोगों के खिलाफ पर्याप्त सबूत मिलने पर उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।"

पुलिस ने बुधवार को हिलाल मीर, शाह अब्बास, अजहर कादरी और शौकत मित्रा के आवास पर छापेमारी की थी और बाद में उन्हें पूछताछ के लिए पुलिस थाने ले गई। उसी दिन शाम को उन्हें छोड़ दिया गया, लेकिन तकनीकी मूल्यांकन के लिए उनके लैपटॉप और मोबाइल फोन जब्त कर लिए गए।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Raids on journalists' houses: Police said, due process of law is being followed

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे