बिहार के एक साथ 58 जेलों में हुई छापेमारी, नशे के सामान समेत कई आपत्तिजनक चीजें बरामद

By एस पी सिन्हा | Published: October 7, 2018 08:45 PM2018-10-07T20:45:13+5:302018-10-07T20:46:19+5:30

यह छापेमारी मुख्य सचिव के आदेश के बाद आज सुबह एक साथ की गई।

Raid in 58 jails Bihar, recovered objectionable materia | बिहार के एक साथ 58 जेलों में हुई छापेमारी, नशे के सामान समेत कई आपत्तिजनक चीजें बरामद

फाइल फोटो

पटना,7 अक्टूबर: बिहार के सभी 58 जेलों में आज एक साथ छापेमारी की गई। इस दौरान कई जेलों से पुलिस को बैरंग लौटना पड़ा तो कई जेलों से बडे पैमाने पर आपत्तिजनक चीजें भी मिली हैं। यह छापेमारी मुख्य सचिव के आदेश के बाद आज सुबह एक साथ की गई।

प्राप्त जानकारी के अनुसार बांका और छपरा में मोबाइल, सिम, गांजा मिला, छपरा मंडल कारा से दो मोबाइल और एक सिम समेत कुछ गांजा का पुडिया मिला इसके अलावा नवादा और बेगूसराय में मोबाइल, चाकू चिलम, नवादा मंडल कारा में छापामारी के दौरान मोबाइल समेत कई आपत्तिजनक सामान मिले।

बेगूसराय मंडल कारा और सहरसा, दरभंगा, मुजफ्फरपुर, बेतिया, मधुबनी, बेतिया मंडल कारा, मधुबनी मंडल कारा, झंझारपुर, भागलपुर में भी छापेमारी की कार्रवाई हुई। इस दौरान जिस जेल से आपत्तिजनक सामान मिले वहां संबधित थाना में मामला दर्ज कराया गया है। हाल के दिनों में राज्य में बढी आपराधिक घटनाओं को लेकर इस छापेमारी को अहम माना जा रहा है। 

बिहार में अपराधियों और अपराध की कई वारदातों का जेल कनेक्शन हमेशा से सामने आते रहा है। जेल आईजी के मुताबिक, पर्व त्योहारों और कुछ राज्यों में हुई चुनावों की तारीख की घोषणा के बाद सतर्कता को लेकर छापेमारी की गई है। जेलों में अचानक हुई छापेमारी से कैदियों के बीच हडकंप मच गया। कई जेलों से मोबाइल फोन, चिलम, गांजा, चाकू समेत कई आपत्तिजनक चीजें बरामद की गई हैं। यहां बता दें कि पिछले माह भी राज्य की कई जेलों में एक साथ छापेमारी की गई थी।

Web Title: Raid in 58 jails Bihar, recovered objectionable materia

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :Biharबिहार