लाइव न्यूज़ :

चीन पर राहुल गांधी का दावा झूठा, सशस्त्र बलों का अपमान: भाजपा

By भाषा | Updated: February 12, 2021 20:28 IST

Open in App

नयी दिल्ली, 12 फरवरी भारत-चीन सीमा गतिरोध के मुद्दे को लेकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर राहुल गांधी द्वारा निशाना साधे जाने के बाद भाजपा ने शुक्रवार को उनपर जमकर पलटवार किया। पार्टी अध्यक्ष जे पी नड्डा ने कांग्रेस नेता के आरोपों को ‘‘झूठा’’ करार देते हुए पूछा कि क्या यह सेनाओं के पीछे हटने की प्रक्रिया का नेतृत्व कर रहे सशस्त्र बलों का अपमान नहीं है।

नड्डा ने राहुल गांधी के उस संवाददाता सम्मेलन को ‘‘कांग्रेस सर्कस का नया संस्करण’’ बताया जिसमें उन्होंने प्रधानमंत्री पर हमला बोला था।

भाजपा अध्यक्ष ने एक ट्वीट में पूछा कि वह (राहुल गांधी) झूठा दावा क्यों कर रहे हैं कि सेनाओं का पीछे हटना भारत के लिए नुकसान है? क्या यह ‘कांग्रेस-चीन एमओयू’ का हिस्सा है?

उल्लेखनीय है कि राहुल गांधी ने पूर्वी लद्दाख में सैनिकों के पीछे हटने को लेकर चीन से हुए समझौते पर सरकार पर सवाल उठाया और दावा किया कि प्रधानमंत्री मोदी ने ‘भारत माता का एक टुकड़ा’ चीन को दे दिया। उन्होंने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री पड़ोसी देश के सामने झुक गए हैं।

उन्होंने दावा किया, ‘‘सरकार अपने पुराने रुख को भूल गई। चीन के सामने नरेन्द्र मोदी ने अपना सिर झुका दिया, मत्था टेक दिया। हमारी जमीन फिंगर 4 तक है। मोदी ने फिंगर 3 से फिंगर 4 की जमीन जो हिंदुस्तान की पवित्र जमीन थी, चीन को सौंप दी है।’’

पलटवार करते हुए नड्डा ने कहा, ‘‘आज कांग्रेस सर्कस का एक संस्करण, एक बार फिर राहुल गांधी की वजह से। वह क्यों झूठा दावा कर रहे हैं कि सेनाओं का पीछे हटना भारत के लिए नुकसान है? क्या यह कांग्रेस-चीन एमओयू का हिस्सा है? सेनाओं के पीछे हटने की प्रक्रिया का नेतृत्व सशस्त्र बल कर रहे हैं, क्या यह हमारी बहादुर सेना का अपमान नहीं है?’’

उन्होंने ट्वीट के साथ मीडिया में छपी कुछ खबरों और भारतीय वायुसेना के एक पूर्व अधिकारी का एक वीडियो संदेश भी साझा किया जिसमें वह यह आरोप लगाते दिखते हैं कि कांग्रेस के नेतृत्व वाला संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) सशस्त्र बलों पर भरोसा नहीं करता था और न ही सशस्त्र बल उसपर भरोसा करते थे।

नेहरू-गांधी परिवार पर हमला करते हुए नड्डा ने कहा, ‘‘वर्तमान में पीछे हटने की प्रक्रिया के तहत सरकार ने कोई भारतीय भूमि नहीं दी है। यदि हजारों वर्ग किलोमीटर जमीन देने का पाप किसी ने किया है तो वह एक भ्रष्ट व डरपोक परिवार है जिसने अपनी सत्ता को बनाए रखने के लिए देश को तोड़ दिया।’’

भाजपा ने के एक अन्य नेता ने भी राहुल गांधी पर करारा हमला किया और कहा, ‘‘ चीन को 43,000 वर्ग किलोमीटर जमीन देने के लिए देश गांधी परिवार को कभी माफ नहीं करेगा।’’

केंद्रीय मंत्री एवं भाजपा नेता प्रहलाद जोशी ने कहा, ‘‘जब किसी के पास नैतिक विवेक नहीं होता,जब व्यक्ति कुछ भी सकारात्मक योगदान नहीं करता तो वह झूठ बोलता है। राहुल ने दाएं, बाएं और मध्य में झूठ बोला। शायद वह प्रधानमंत्री नहीं बन सकने की वजह से अवसादग्रस्त हैं। वह जानते हैं कि उनका तो साया तक भी समर्थन नहीं करेगा और वह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को मिले विशाल जनादेश को नहीं पचा पा रहे।’’

मोदी पर राहुल के कथित निजी हमले पर जोशी ने आरोप लगाया कि कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष के ‘कथन’ तथ्यों से परे पूर्वाग्रहों पर आधारित हैं और ये उनकी ‘‘मानसिक स्थिति पर गंभीर सवाल पैदा करते हैं।’’

केंद्रीय मंत्री ने सोशल मीडिया पर जारी पोस्ट में कहा, ‘‘राहुल गांधी अकसर चुनिंदा भूलों का प्रदर्शन करते हैं। हमारे सुरक्षाबलों के प्रयास एवं बलिदान का अपमान कर आप किसे खुश कर रहे हैं? क्यों? क्या इसलिए कि आपकी पार्टी को कुछ चंदा मिल जाए? आप चीनियों से अपनी मुलाकात को नहीं भूलें?’’

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने बृहस्पतिवार को संसद के दोनों सदनों को बताया था कि चीन के साथ पैंगोंग झील के उत्तरी एवं दक्षिणी किनारों पर सेनाओं के पीछे हटने का समझौता हो गया है और भारत ने इस बातचीत में कुछ भी खोया नहीं है जिसके बाद राहुल का बयान आया।

जोशी ने कहा, ‘‘कांग्रेस पार्टी तुच्छ राजनीति की संस्कृति से जन्मी है। गांधी परिवार के प्रत्येक सदस्य ने हमेशा गलतियों की विरासत छोड़ी है। देश की संप्रभुता पर उनके द्वारा लगातार किए गए हमलों का इतिहास गवाह है और दुर्भाग्यपूर्ण है कि इसका खामियाजा हमेशा देश को भुगतना पड़ा है।’’

उन्होंने कहा कि देश 43 हजार वर्ग किलोमीटर जमीन चीन से हारने के लिए गांधी परिवार को कभी माफ नहीं करेगा।

जोशी ने रेखांकित किया कि पाकिस्तान ने भी गैर कानूनी तरीके से अपने कब्जे वाले कश्मीर के भारतीय क्षेत्र का 5,180 वर्ग किलोमीटर इलाका चीन को दे दिया है।

भाजपा महासचिव सीटी रवि ने एक ट्वीट में दावा किया, ‘‘मुझे खुशी है कि कांग्रेस ने अंतत: यह एहसास किया कि पूर्व प्रधानमंत्री नेहरू ने चीन को 38,000 वर्ग किलोमीटर भूमि उपहार में देने की ‘महा भूल’ की। क्या वह अपने सह-स्वामी (को-ऑनर), कायर राहुल गांधी से प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ निराधार आरोप लगाने के लिए सवाल करेगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in App

संबंधित खबरें

ज़रा हटकेमरीज और डॉक्टर के बीच चले लात-घूंसे, हिमाचल प्रदेश की घटना, देखें वायरल वीडियो

विश्व'हमने अल्लाह की मदद आते हुए देखी': भारत-पाक संघर्ष पर पाकिस्तान सेना प्रमुख आसिम मुनीर

भारतसरकारें आती-जाती रहती हैं, धर्म हमेशा रहता है, मोहन भागवत

विश्वबांग्लादेश में दीपू चंद्र दास लिंचिंग मामले में आया चौंकाने वाला मोड़, ईशनिंदा के कोई सबूत नहीं

भारतबांग्लादेश में हिन्दू युवा के साथ हुई हिंसा के लिए बिहार के मंत्री दिलीप जायसवाल ने पाकिस्तान को ठहराया जिम्मेवार, कहा- भारत की शांति में खलल पैदा करना चाहता है

भारत अधिक खबरें

भारतUP Govt Budget 2025: योगी सरकार लायी ₹24496.98 करोड़ का अनुपूरक बजट, राज्य के बजट का आकार बढ़कर ₹8,65,079.31 करोड़ हुआ

भारतजम्मू-कश्मीर: बढ़ती सर्दी में खतरा बढ़ा, पहाड़ों से उतरते आतंकी और सीमा पार की साजिशें चिंता का कारण बनीं

भारतभाजपा के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष का पद संभालने के बाद पहली बार पटना पहुंच रहे हैं नितिन नवीन, पार्टी ने की स्वागत की भव्य तैयारी

भारतVIDEO: रायबरेली में सिगरेट लेने के लिए लोको पायलट ने रोकी मालगाड़ी ट्रेन? 10 म‍िनट तक क्रॉस‍िंग पर लगा रहा जाम

भारतपश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव 2026ः जनता उन्नयन पार्टी का गठन, बेलडांगा और रेजीनगर सीटों से चुनाव लड़ेंगे हुमायूं कबीर