राहुल गांधी ने ट्वीट कर जम्मू-कश्मीर का हिस्सा पाकिस्तान में दिखाया, बीजेपी के पलटवार के बाद किया डिलीट, जानें क्या था पोस्ट में?

By पल्लवी कुमारी | Updated: February 13, 2020 08:26 IST2020-02-13T08:26:26+5:302020-02-13T08:26:26+5:30

कांग्रेस नेता राहुल गांधी के पहले जम्मू-कश्मीर के नक्शे को लेकर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शशि थरूर ने विवादित नक्शा ट्वीट किया था। जिसपर काफी विवाद हुआ था।

Rahul Gandhi tweet Wrong Indian Map shows J&K in PAK Deletes Tweet After BJP hits back | राहुल गांधी ने ट्वीट कर जम्मू-कश्मीर का हिस्सा पाकिस्तान में दिखाया, बीजेपी के पलटवार के बाद किया डिलीट, जानें क्या था पोस्ट में?

राहुल गांधी (फाइल फोटो)

Highlightsराहुल गांधी के ट्वीट के बाद बीजेपी आईटी सेल के चीफ अमित मालवीय ने राहुल गांधी पर पलटवार किया। हुल गांधी को ट्वीट पर इतना ट्रोल किया गया कि उन्होंने बाद में उसे डिलीट किया। 

कांग्रेस नेता राहुल गांधी के किए एक ट्वीट पर विवाद हो रहा है। 12 फरवरी को राहुल गांधी ने कोरोना वायरस को लेकर एक ट्वीट किया था, जिसमें उन्होंने जम्मू-कश्मीर को भारत का नहीं बल्कि पाकिस्तान का हिस्सा बताया। जिसपर विवाद हो गया है। राहुल गांधी को ट्वीट पर इतना ट्रोल किया गया कि उन्होंने बाद में उसे डिलीट किया। 

राहुल गांधी ने ट्वीट कर लिखा, 'कोरोना वायरस हमारे लोगों और हमारी अर्थव्यवस्था के लिए बहुत ही गंभीर खतरा है। मेरे हिसाब से सरकार इस खतरे को गंभीरता से नहीं ले रही है। समय पर कदम उठाने की जरूरत है।'

राहुल गांधी के ट्वीट के बाद बीजेपी आईटी सेल के चीफ अमित मालवीय ने कहा, 'आप बार-बार उस नक्शे का इस्तेमाल क्यों करते हैं, जिसमें जम्मू-कश्मीर को भारत से अलग दिखाया गया है?'  जिसके बाद राहुल गांधी ने वह ट्वीट डिलीट कर दिया और उसी संदशे के साथ एक न्यूज स्टोरी के साथ दूसरा ट्वीट किया।

चीन में कोरोना वायरस ने लीं 1,110 जानें, 44000 से अधिक मामले आए सामने

12 फरवरी तक चीन में घातक कोरोना वायरस से 97 और लोगों की जान जाने के बाद मरने वालों की संख्या बढ़कर 1,110 हो गई और इसके अभी तक 44,653, से अधिक मामले सामने आ चुके हैं। राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग ने बताया कि 31 प्रांतीय स्तर के क्षेत्रों में 97 लोगों की जान चली गई और 2,015 नए मामलों की पुष्टि होने की खबरें हैं। वहीं जिनेवा में एक सम्मेलन के दौरान विश्व स्वास्थय संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने कोरोना वायरस को आधिकारिक तौर पर ‘सीओवीआईडी-19’ नाम दिया है। आयोग ने बताया कि शनिवार को जिन 97 लोगों की जान गई उनमें से 94 हुबेई प्रांत के थे, जहां इस वायरस के कारण सर्वाधिक लोग मारे गए हैं।

 

Web Title: Rahul Gandhi tweet Wrong Indian Map shows J&K in PAK Deletes Tweet After BJP hits back

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे