नई दिल्ली, 5 सितंबर: कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी इन दिनों कैलाश मानसरोवर यात्रा पर हैं। ऐसे में यात्रा के बीच राहुल ने एक ट्वीट किया है। उन्होंने अपने इस ट्वीट में यात्रा से जुड़ी कुछ फोटो को भी शेयर किया है।
राहुल गांधी ने ट्वीट करके लिखा कि एक इंसान तब ही कैलाश जाता है, जब उसे बुलावा आता है, मैं काफी खुश हूं कि मुझे ये मौका मिला है, जो भी मैं यहां देखूंगा वह आपके साथ साझा करने की कोशिश करूंगा। #KailashYatra।
राहुल ने ट्वीट के साथ मानसरोवर के पास मौजूद झील की तस्वीर साझा की हैं। इसके साथ ही उन्होंने लिखा है किमानसरोवर झील का पानी काफी शांत है. वह सिर्फ प्रदान करते हैं फिर भी कुछ नहीं खोते हैं, कोई भी यहां से पानी पी सकता है। यहां पर किसी तरह की नफरत नहीं है, यही कारण है कि हम इस पानी की पूजा करते हैं।
राहुल गांधी, 31 अगस्त को कैलाश यात्रा पर हैं। राहुल गांधी की कैलाश मानसरोवर यात्रा 12 दिन की है। इसी दौरान कहा गया था कि राहुल ने यात्रा के दौरान ही नॉनवेज खाया था, इसके बाद इस खबर ने जमकर विवाद भी किया था।