राहुल गांधी का दावा, कोविड के दौरान मोदी सरकार की लापरवाही से हुई 40 लाख भारतीयों की मौत

By भाषा | Updated: April 17, 2022 14:11 IST2022-04-17T14:11:52+5:302022-04-17T14:11:52+5:30

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने ट्वीट में कहा, ''मोदी जी ना सच बोलते हैं, ना बोलने देते हैं। वो तो अब भी झूठ बोलते हैं कि ऑक्सीजन की कमी से कोई नहीं मरा!'' 

Rahul Gandhi targets Modi govt over report on WHO's Covid death estimate | राहुल गांधी का दावा, कोविड के दौरान मोदी सरकार की लापरवाही से हुई 40 लाख भारतीयों की मौत

राहुल गांधी का दावा, कोविड के दौरान मोदी सरकार की लापरवाही से हुई 40 लाख भारतीयों की मौत

Highlightsराहुल ने ट्विटर पर 'न्यूयॉर्क टाइम्स' की एक रिपोर्ट का ‘स्क्रीनशॉट’ (तस्वीर) साझा किया कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने ट्वीट में कहा, ''मोदी जी ना सच बोलते हैं, ना बोलने देते हैं

नई दिल्ली: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी ने रविवार को दावा किया कि सरकार की ‘‘लापरवाही’’ के चलते कोरोना वायरस महामारी के दौरान 40 लाख भारतीयों की मौत हुई। साथ ही, उन्होंने सभी मृतकों के परिवारों को चार-चार लाख रुपये मुआवजा देने की एक बार फिर से मांग की। 

राहुल ने ट्विटर पर 'न्यूयॉर्क टाइम्स' की एक रिपोर्ट का ‘स्क्रीनशॉट’ (तस्वीर) साझा किया, जिसमें दावा किया गया है कि भारत दुनियाभर में कोविड से हुई मौत के आंकड़े सार्वजनिक करने के विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के प्रयासों में बाधा डाल रहा है। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने ट्वीट में कहा, ''मोदी जी ना सच बोलते हैं, ना बोलने देते हैं। वो तो अब भी झूठ बोलते हैं कि ऑक्सीजन की कमी से कोई नहीं मरा!'' 

राहुल ने कहा, ''मैंने पहले भी कहा था-कोविड के दौरान सरकार की लापरवाही के कारण पांच लाख नहीं, बल्कि 40 लाख भारतीयों की मौत हुई है।'' उन्होंने कहा, ''फ़र्ज़ निभाईये, मोदी जी-हर पीड़ित परिवार को 4 लाख रुपये का मुआवजा दीजिए।''

उल्लेखनीय है कि भारत ने देश में कोविड-19 मृत्यु दर का आकलन करने के लिए विश्व स्वास्थ्य संगठन की पद्धति पर शनिवार को सवाल उठाते हुए कहा था कि इस तरह के गणितीय मॉडल का इस्तेमाल इतने विशाल भौगोलिक आकार और जनसंख्या वाले देश में मृत्यु के आंकड़ों का अनुमान लगाने में नहीं किया जा सकता। 

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने 16 अप्रैल को प्रकाशित न्यूयॉर्क टाइम्स के ‘भारत वैश्विक कोविड मृतक संख्या सार्वजनिक करने के डब्ल्यूएचओ के प्रयास बाधित कर रहा है’ शीर्षक वाले आलेख के जवाब में यह कहा है। मंत्रालय ने कहा कि देश ने विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा अपनायी जाने वाली पद्धति पर कई बार अपनी चिंताएं व्यक्त की हैं। 

वहीं, कांग्रेस यह आरोप लगाती रही है कि सरकार ने कोविड ​​​​-19 से मौत के वास्तविक आंकड़े जारी नहीं किए हैं। पार्टी ने प्रत्येक मृतक के परिवार को चार-चार लाख रुपये मुआवजा देने की मांग की है। रविवार को अद्यतन किए गए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार देश में कोविड से मरने वालों की संख्या बढ़कर 5,21,751 हो गई है।

Web Title: Rahul Gandhi targets Modi govt over report on WHO's Covid death estimate

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे