टीकाकरण के मुद्दे पर राहुल गांधी ने केंद्र पर निशाना साधा

By भाषा | Updated: July 24, 2021 21:40 IST2021-07-24T21:40:39+5:302021-07-24T21:40:39+5:30

Rahul Gandhi targets Center on vaccination issue | टीकाकरण के मुद्दे पर राहुल गांधी ने केंद्र पर निशाना साधा

टीकाकरण के मुद्दे पर राहुल गांधी ने केंद्र पर निशाना साधा

नयी दिल्ली, 24 जुलाई कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने शनिवार को केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि उसने टीकाकरण पूरा होने को लेकर कोई समयसीमा तय नहीं की है और यह ‘रीढ़ की हड्डी’’ नहीं होने की मिसाल है।’

उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘लोगों के जीवन का सवाल है और सरकार कोई समयसीमा नहीं मानती। यह रीढ़ की हड्डी नहीं होने की एक मिसाल है।’’

कांग्रेस नेता ने उस खबर का हवाला दिया जिसमें कहा गया है कि सरकार ने संसद को बताया है कि टीकाकरण अभियान पूरा करने की कोई समयसीमा तय नहीं है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Rahul Gandhi targets Center on vaccination issue

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे